7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजी कर की घटना के खिलाफ तृणमूल का धरना

तृणमूल नेताओं ने विपक्षी दलों को घेरा, दोषियों को फांसी देने की मांग

आसनसोल. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के खिलाफ रविवार को तृणमूल की तरफ से आसनसोल के राहा लेन इलाके में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय के सामने धरना दिया गया. इसका नेतृत्व मंत्री मलय घटक ने किया. इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद सीके रेशमा, संपा दां, दीपा चक्रवर्ती, फनसबी आलिया, गोपा हालदार के अलावा बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. मंत्री मलय घटक ने कहा कि कुछ दिनों पहले कोलकाता के आरजी का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक दुर्भाग्य जनक घटना घटी थी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई की गयी. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस को इस मामले की जांच करने के लिए सिर्फ दो दिन मिले थे. लेकिन दो दिनों के अंदर ही कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद अदालत के आदेश के कारण यह मामला सीबीआइ के पास चला गया है. उन्होंने कहा कि अब टीएमसी की मांग है कि जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द से जल्द चिह्नित किया जाये और उन्हें फांसी दी जाये. वहीं अभिजीत घटक ने कहा कि आज जो लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं उन लोगों ने हाथरस और उन्नाव की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग क्यों नहीं की. या मणिपुर की घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग क्यों नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel