West Bengal : ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों के साथ मामले का किया नाटकीय रूपांतरण
पुलिस रिंकी और जुनैद से पूछताछ के बाद ही प्रसनजीत विश्वकर्मा का नाम सामने आया है. बताया जाता है की जुनैद का भी पहले सिमरन बाद में रिंकी से दोस्ती हो गया था. स्थानीय निवासी होने के कारण, जुनैद का उनके घर पर अक्सर आना-जाना था.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना (Kankasa police station) पुलिस ने पानागढ़ रेलपार शारदा पल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले में शनिवार को दो आरोपियों रिंकी विश्वकर्मा और प्रसनजीत विश्वकर्मा को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या के मामले का नाटकीय रूपांतरण किया. मौके पर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. किया तरह से यह हत्या का षडयंत्र रचा गया और हत्या को अंजाम दिया गया. इसे लेकर ही इन दोनों को रिमांड पर लिए गए आरोपियों घटनास्थल पर ले जाकर नाटकीय रूपांतरण किया गया. हालांकि इस हत्या कांड में एक और आरोपी मोहम्मद जुनैद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दस दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ चला रही है.
पुलिस ने अबतक इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मोहम्मद जुनैद उर्फ पप्पू तथा मृतका सिमरन विश्वकर्मा की चाची रिंकी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसे दस दिनों के रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ चला रही है. पूछ-ताछ के बाद ही प्रसनजीत विश्वकर्मा का नाम पुलिस के समक्ष उभर कर सामने आया था .इसके बाद ही पुलिस ने उक्त युवक को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. गत बुधवार को प्रसनजीत विश्वकर्मा को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पुलिस ने पेश रिमांड पर लेकर जांच कर रही है. बताया जाता है की गत वर्ष 10 नवंबर को दिन दहाड़े शारदा पल्ली में धनंजय विश्वकर्मा के घर पर एक ही परिवार के तीन लोगों सिमरन विश्वकर्मा (23), सीता देवी (70) और सोनू विश्वकर्मा (21) की नृसंश हत्या कर दी गई थी.
बताया जाता है की घटना वाले दिन सिमरन के पिता धनंजय विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ असम अपनी बड़ी बेटी के घर गये थे. छोटी बेटी सिमरन घर पर अकेली थी. इसलिए असम जाने के पहले धनंजय ने सिमरन की नानी सीता देवी और नाती सोनू को झारखंड के बोकारो से पानागढ़ बुला लिया था. हत्या के बाद रिंकी ने पुलिस को बताया था की सुबह 8:30 बजे हेलमेट पहना एक व्यक्ति बाइक से घर आया था. कुछ देर बाद वह बाहर चला गया था .इसके बाद ही घर से तीन शव पुलिस ने बरामद किया था.घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने रिंकी को गिरफ्तारी किया. इसके बाद जुनैद को गिरफ्तार किया गया
Also Read: पश्चिम बंगाल : पानागढ़ में डिजिटल लॉक के बावजूद टैंकरों से बेधड़क हो रही है तेल चोरी
प्रसनजीत विश्वकर्मा का सिमरन की चाची रिंकी विश्वकर्मा से कई सालों से अवैध संबंध था.चूंकि रिंकी विश्वकर्मा की अश्लील तस्वीर प्रसनजीत विश्वकर्मा के मोबाइल पर पुलिस ने पाया है. पुलिस ने फोन के आधार पर प्रसनजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था. अब सवाल यह है कि क्या प्रसनजीत ही वह क्या हेलमेट पहना युवक था, जिसे घटना वाले दिन स्थानीय लोगों ने सिमरन के घर में घुसते देखा था? सवाल यह भी उठ रहा है की इस त्रिकोणीय प्रेम मामले में असल खूनी कौन है? क्या रिंकी ने प्रसनजीत के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी? इस सवाल का जवाब फिलहाल पुलिस तलास रही है.
इधर पुलिस रिंकी और जुनैद से पूछताछ के बाद ही प्रसनजीत विश्वकर्मा का नाम सामने आया है. बताया जाता है की जुनैद का भी पहले सिमरन बाद में रिंकी से दोस्ती हो गया था. स्थानीय निवासी होने के कारण, जुनैद का उनके घर पर अक्सर आना-जाना था. इसी बीच जुनैद का रिंकी के साथ-साथ सिमरन से भी संबंध बन गया था.इस बीच जुनैद ने सिमरन से शादी करने की ठान ली थी. पुलिस को शक है कि सिमरन को जुनैद से दूर रखने के लिए ही उसकी हत्या की गई थी.
Also Read: West Bengal : पानागढ़ के शारदापल्ली के तिहरे हत्याकांड में सिमरन की चाची गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस मामले को लेकर और तहकीकात कर रही है. उस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग मामले में क्या और भी कोई नाम है जिसे लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है. असल हत्यारा कौन है यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है? लेकिन आज पुलिस ने रिंकी और प्रसनजीत को लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या कांड को लेकर नाटकीय रूपांतरण किया. एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने मिडिया को बताया की आज मामले को लेकर दो आरोपियों को मौके वारदात पर ले जाकर हत्या कांड का नाट्य रूपांतरण किया गया. वही हत्या के दिन मृतकों के तीन मोबाइल जो गायब थे उसकी तलास स्थानीय एक तालाब से पानी निकाल कर शुरू किया गया है. हत्या के मूल आरोपी कौन है इस पर एसपी ने कहा बाद में बताया जाएगा.
Also Read: Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ