बस के साथ हुई ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल

जोरदार टक्कर होने से यात्रियों को गंभीर चोट आयीं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:39 PM

तीन की हालत गंभीर बांकुड़ा. जिले के तालडांगरा थाना अंतर्गत चाईपुर के निकट बांकुड़ा झाड़ग्राम सड़क पर बस और ट्रक के बीच आमने सामने हुई टक्कर में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गये. घायलों को तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. जहां ज्यादा चोट आने पर तीन यात्रियों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांकुड़ा झाड़ग्राम सड़क पर सिमलापाल की तरफ से आ रही बस एवं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जोरदार टक्कर होने से यात्रियों को गंभीर चोट आयीं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात में बाधा आयी लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से वह फिर स्वाभाविक हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version