13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुला की एक बेटी ने महिला राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य

पांडवेश्वर के बहुला के रांची पाड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय तुलसी लोहार ने 38 वें उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में बंगाल महिला फुटबॉल टीम की और से खेलते हुए कांस्य पदक जीता और बहुला का नाम रोशन किया. जब तुलसी पदक लेकर अपने घर बहुला पहुंची तो स्थानीय लोगों और उसके माता-पिता ने उसका भव्य स्वागत किया. बेटी को कांस्य पदक मिलने पर तुलसी के पिता रामेश्वर लोहार ने कहा कि बेटी की जीत से हम सभी बहुत उत्साहित हैं.

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर के बहुला के रांची पाड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय तुलसी लोहार ने 38 वें उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में बंगाल महिला फुटबॉल टीम की और से खेलते हुए कांस्य पदक जीता और बहुला का नाम रोशन किया. जब तुलसी पदक लेकर अपने घर बहुला पहुंची तो स्थानीय लोगों और उसके माता-पिता ने उसका भव्य स्वागत किया. बेटी को कांस्य पदक मिलने पर तुलसी के पिता रामेश्वर लोहार ने कहा कि बेटी की जीत से हम सभी बहुत उत्साहित हैं. लेकिन असली उत्साह तो तब होगा जब बेटी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा बनेगी और देश का नाम रोशन करेगी. उन्होंने कहा की उनकी बेटी को फुटबॉल का अभ्यास करने के लिए फुटबॉल किट की जरूरत पड़ती है. लेकिन वे किट खरीदने नें असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की और से भी उन्हें अभी कोई मदद नहीं मिल रही है. अगर सरकार उनकी बेटी की सहायता करती है तो तुलसी और आगे बढ़ेगी और देश के लिए खेलेगी.

इस संबंध में तुलसी लोहार ने बताया की फुटबॉल खेलने के लिए उनके माता-पिता ने हर तरह से सहयोग किया. उनकी बदौलत ही वह उत्तराखंड नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने जा सकी और दिल्ली को हराकर बंगाल की टीम ने कांस्य पदक जीता. वह शयाम सेल फैक्टरी के मालिकों को भी धन्यवाद देना चाहती हैं जिनकी वजह से वह महिला फुटबॉल टीम की हिस्सा बनी और नेशनल गेम्स तक पहुंच सकी. वह परासकोल के जयंत राय को भी धन्यवाद देती हैं जिन्होंने बतौर कोच उन जैसी लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में जो भी खर्च आया वह सब कुछ खुद खर्च कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. उसके बाद रानीसायर के नीलू कोड़ा के पास दो वर्षों तक प्रशिक्षण लिया और आगे बढ़ी. अब वह देश के लिए राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में खेलकर देश का सम्मान बढ़ाना चाहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें