छात्रा से अभद्र हरकत पर ट्यूटर को जेल

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा की छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उसे रोक कर आरोपी ट्यूटर ने कथित पर चूम लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:55 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र के आम बागान इलाके में 10वीं कक्षा की छात्रा से अभद्र हरकत करने के आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में 12 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. आरोपी गृह शिक्षक का नाम मिठुन सिकदर बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा की छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उसे रोक कर आरोपी ट्यूटर ने कथित पर चूम लिया. इससे डर कर छात्रा अपने घर आ गयी और आपबीती अपने परिवार को बतायी. फिर परिवार ने मेमारी थाने में आरोपी ट्यूटर के खिलाफ शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ट्यूटर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, पॉक्सो कोर्ट की सीजेएम के समक्ष छात्रा का गुप्त बयान दर्ज कराया गया है. इससे पहले उस ट्यूटर पर अन्य छात्र की पिटाई करने का इल्जाम भी लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version