21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉल सेंटर की आड़ में ऑनलाइन सेक्स रैकेट के जरिये ठगी में दो अरेस्ट

पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोचा. उनके नाम कुंदन मंडल व विष्णुदेव प्रसाद बताये गये हैं.

कांकसा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजे गये दोनों आरोपी आरोपी झारखंड के गिरिडीह व हजारीबाग के बाशिंदे आरोपियों के पास से तीन फर्जी आधार कार्ड, चार सेलफोन व छह डेबिट कार्ड जब्त पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन आड़ा ग्राम में कॉल सेंटर की आड़ में ऑनलाइन सेक्स रैकेट में फंसा कर लोगों से रुपये ऐंठने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोचा. उनके नाम कुंदन मंडल व विष्णुदेव प्रसाद बताये गये हैं. शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को चार दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी झारखंड के गिरिडीह व हजारीबाग के रहनेवाले हैं. हालांकि पुलिस टीम की छापेमारी की भनक लगते ही सिंटू मंडल नामक अन्य आरोपी वहां से भाग गया, जिसे पुलिस तलाश रही है. बाद में पुलिस ने बताया कि कई वर्षों से आड़ा ग्राम के एक मकान में किराये का कार्यालय लेकर कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी का यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया. ये लोग फर्जी कॉल सेंटर के बहाने ऑनलाइन सेक्स रैकेट के जरिये धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ रहे थे. विशेष ऐप के जरिये निशाने पर लिये गये शख्स को वीडियो कॉल करके साथ में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो या वीडियो के साथ कॉल का स्क्रीन शॉट या वीडियो रिकॉर्ड कर रख लेते थे. बाद में इसे सोशल मीडिया में वायरल करने अथवा, परिचितों से साझा करने की धमकी देकर रुपये वसूले जाते थे. बदनामी के डर से झांसे में आकर कई पीड़ितों ने आरोपियों के बताये खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिये. ऐसी कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामलों की जांच में जुटी थी. पिछले साल मई में कांकसा थाने के मलानदीघी पुलिस चौकी में एक शिकायत आयी थी. इसके आधार पर पुलिस पड़ताल में जुट गयी. इस क्रम में पुलिस को तीनों आरोपियों के नाम पता चले. गुरुवार शाम आरोपी बाइक से कांकसा थाना क्षेत्र के बाबूनाड़ा इलाके में जा रहे थे. कांकसा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. उनके बैग से तीन फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन और छह डेबिट कार्ड जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें