प्रिंटिंग मशीन देने के नाम पर लिये थे 60 हजार रुपये दुर्गापुर. दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने दुर्गापुर अदालत की महिला अधिवक्ता के साथ ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में हुगली जिले के भद्रेश्वर निवासी विमल कुमार साव और प्रमोद कुमार राम को गिरफ्तार किया है. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उन्हें चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों युवकों ने प्रिंटिंग मशीन उपलब्ध कराने के नाम पर दुर्गापुर कोर्ट की एक महिला वकील से 60 हजार रुपये ऑनलाइन तरीके से लिये थे. समय पर प्रिंटर मशीन वकील को नहीं मिलने पर वकील ने युवकों को दी गयी रकम को वापस करने की मांग की. लेकिन पैसे न देकर आरोपियों ने अपना फोन बंद कर लिया और गायब हो गये. तब वकील को एहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन धोखा हुआ है. उसके बाद उन्होंने दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच के आधार पर दोनों जालसाजों को शनिवार को भद्रेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार का रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है