पासपोर्ट के लिए जाली दस्तावेज के मामले में सिंगूर से दो गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट चक्र का जाल कितना जिले में फैला हुआ है इसे लेकर पूर्व बर्दवान जिला पुलिस पूरी तत्परता से जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 1:18 AM

पकड़े गये आरोपियों की इलाके में अच्छी छवि बर्दवान/पानागढ़/हुगली. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाने की पुलिस ने पासपोर्ट के लिए फर्जी दस्तावेजों के मामले में हुगली जिले के सिंगुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पासपोर्ट बनाने के गोरखधंधे में अब दो और लोग गिरफ्तार हुए है. गिरफ्तार हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान गणेश चक्रवर्ती और अनिर्बान सामंत के रूप में की गयी है. सिंगुर के गांडारपुकुर इलाके से अनिर्बान सामंत और सिंगुर के नांदा से गणेश चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों को बर्दवान कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में ले लिया है. उनसे और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. फर्जी पासपोर्ट चक्र का जाल कितना जिले में फैला हुआ है इसे लेकर पूर्व बर्दवान जिला पुलिस पूरी तत्परता से जुट गयी है. पुलिस उक्त गैंग के लोगों का पता लगाना चाहती है जो इस फर्जी कारोबार से जुड़े हुए है. इधर अनिर्बान की मां और उनके पड़ोसियों का दावा है कि अनिर्बान की इलाके में अच्छी छवि है और वह एक अच्छे लड़के के रूप में जाना जाता है. वह ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ आलू का कारोबार भी करता है. पैन कार्ड बनवाने में भी वह मदद करता था. वहीं, गणेश चक्रवर्ती की मां का कहना है कि उन्हें नहीं पता उनका बेटा क्या करता था, लेकिन वह किसी जीवन बीमा एजेंट के पास काम करता था. गौरतलब है कि बर्दवान के रहने वाले रिंका दास ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. उस पासपोर्ट के दस्तावेजों की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रिंका का जन्म प्रमाणपत्र फर्जी है. पुलिस को यह बात उस अस्पताल का सत्यापन करते समय पता चली, जहां प्रमाणपत्र जमा कराया गया था. रिंका से पूछताछ में बर्दवान शहर के स्वरूप रॉय नाम के शख्स का नाम सामने आया. यह वह व्यक्ति था जिसने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार किया था. रिंका का घर बर्दवान शहर के नवनपल्ली में है. स्वरूप का घर बर्दवान के बडनीलपुर में है. रिंका को पुलिस ने गत 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. स्वरूप को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि सिंगुर के गणेश चक्रवर्ती और अनिर्बान सामंत ने ये फर्जी सर्टिफिकेट दिये थे. तभी बर्दवान थाने की पुलिस ने सिंगूर पहुंच कर छापामारी अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों को जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अर्क बनर्जी ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल हैं. इस गोरखधंधे के सामने आने से अब जिला पुलिस और भी तत्पर हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version