10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

दोनों को दुबराजपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बीरभूम. जिले के दुबराजपुर में देर रात विशेष नाका चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को अवैध शराब बेचने के दौरान गिरफ्तार किया गया. रविवार को दोनों को दुबराजपुर कोर्ट ले जाया गया.पुलिस सूत्रों के अनुसार, झारखंड के जामताड़ा जिले के बागदहरी थाने के मुरबेरिया गांव का लोचन बाउरी अवैध रूप से बनायी गयी देशी शराब की तस्करी कर रहा था. शनिवार देर रात दुबराजपुर के रंजन बाजार इलाके में विशेष नाका चेकिंग चल रही थी, उसी समय लोचन बाउरी दुबराजपुर के मजुरिया गांव के स्वपन बाउरी को अवैध शराब दे रहा था. दोनों को दुबराजपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. करीब 20 लीटर देशी शराब जब्त की गयी. पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि वे झारखंड के मुरबेरिया गांव से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खैराशोल, लोकपुर, दुबराजपुर समेत विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से शराब की तस्करी करते थे. पुलिस ने उन्हें कई बार गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें