सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल
तीन लोगों को पुलिस ने बचाया और ताल डांगरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तपन मल्ला (38) और आलोक दुले (32) को मृत घोषित कर दिया.
बांकुड़ा. जिले के तालडांगरा थाना अंतर्गत मौला मोड़ के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी और घायल हो गया. घायल को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तालडांगरा के हाड़मासरा में तृणमूल के विजय जुलूस के बाद मोटरसाइकिल पर सवार संगीत समूह के तीन सदस्य तालडांगरा के चांदकुड़ी गांव से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी दोपहर के वक्त मौला ग्राम के पास एक खंभे से मोटरसाइकिल टकरा गयी. सूचना पाकर तालडांगरा पुलिस मौके पर पहुंची. तीन लोगों को पुलिस ने बचाया और ताल डांगरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तपन मल्ला (38) और आलोक दुले (32) को मृत घोषित कर दिया, बापी मोल्ला नाम के एक व्यक्ति को गंभीर चोट के कारण बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, तीनों ताल डांगरा के चांद कुड़िग्राम के निवासी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है