एनएच-60 : चाकदोला पुल के पास दो बसों में भिड़ंत, 24 यात्री हुए जख्मी

घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे और घायलों को नजदीकी बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:14 AM
an image

सुबह करीब 7:00 बजे कुहासे के चलते हुआ हादसा कुछ घायल बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र व कुछ अन्य आसनसोल अस्पताल में भर्ती अंडाल. गुरुवार को सुबह करीब 7:00 बजे घने कुहासे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर केंदा फांड़ी के अधीन चाकदोला पुल के पास मिनी बस और टूरिस्ट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बसों के चालकों के साथ दो दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों को पहले बहादुरपुर स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक दीघा से बीरभूम जा रही टूरिस्ट बस और हरिपुर से जामुड़िया वाया आसनसोल जा रही मिनी बस के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बसों में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे और घायलों को नजदीकी बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से कुछ घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिर गंभीर रूप से घायल लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि दीघा से बीरभूम जा रही मिनी बस में कुल 65 लोग सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही जामुड़िया थाने के अधीन केंदा फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों नजदीकी बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version