पूर्व बर्दवान में हुए हादसे में दो की मौत

बुधवार को पूर्व बर्दवान के गुस्करा पुलिस चौकी के अधीन धारापाड़ा के पास मानकर रोड पर क्रिसमस की रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. चौपहिया वाहन की तेज रफ्तार की दो लोग भेंट चढ़ गये और पांच अन्य लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:46 PM

बर्दवान/पानागढ़.

बुधवार को पूर्व बर्दवान के गुस्करा पुलिस चौकी के अधीन धारापाड़ा के पास मानकर रोड पर क्रिसमस की रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. चौपहिया वाहन की तेज रफ्तार की दो लोग भेंट चढ़ गये और पांच अन्य लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा क्रिसमस की रात हुआ. गुस्करा की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार से चालक का नियंत्रण खोया और गाड़ी धारापाड़ा में सड़क किनारे एक किराना दुकान से भिड़ गयी, जिसकी चपेट में एक राहगीर और बाइक व साइकिल सवार आ गये. फिर गाड़ी पलट गयी. आरोप है कि घातक कार का चालक नशे में था. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सात घायलों को नजदीकी गुस्करा अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों के नाम कालीप्रसाद पाल व श्रीमंत दास बताये गये हैं. श्रीमंत गुस्करा और कालीप्रसाद भेदिया इलाके के बाशिंदे थे. दोनों शवों को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. बुरी तरह जख्मी तीन लोगों का बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और बाकी दो घायलों का गुस्करा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version