पांडवेश्वर से चौथी कक्षा की दो छात्राएं हो गयीं लापता
मारडीही गांव के बाउरीपाड़ा से स्नेहा और स्निग्धा नामक दो जुड़वा बहनों के एक साथ गायब होने से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं.
पांडवेश्वर. पांडवेश्श्वर थाना क्षेत्र के कुमारडीही गांव में जुड़वा बहनों के एक साथ गायब होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. रविवार की सुबह दोनों घर से निकली थीं, पर उसके बाद घर नहीं लौटीं. पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मारडीही गांव के बाउरीपाड़ा से स्नेहा और स्निग्धा नामक दो जुड़वा बहनों के एक साथ गायब होने से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं. दोनों बहनें रविवार की सुबह घर से निकली थीं. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटीं, तो तलाश शुरू हुई. पांडवेश्वर थाने की पुलिस को भी जानकारी दी गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों जुड़वा बहनों का पैतृक निवास कजोरा गांव में है. वह कुमारडीही गांव के बाउरी पाड़ा में चाचा के घर रहती थीं. चाचा कालीदास बाउरी ने बताया कि जुड़वा बहनें कक्षा चार में पढ़ती हैं. रविवार की सुबह दोनों घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं. गांव सहित आसपास के कई गांवों में तलाश करने पर भी उनका पता नहीं चला, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने भी जुड़वा बहनों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है