जामताड़ा साइबर ठगी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

आसनसोल साइबर क्राइम थाने की पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:38 PM
an image

आसनसोल. साइबर क्राइम थाना आसनसोल को शनिवार रात को बड़ी कामयाबी मिली. जामताड़ा साइबर अपराध गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें जामताड़ा थाना क्षेत्र के मनिहारी जगन्नाथपुर इलाके का निवासी शत्रुघ्न गराई (24) और गौरांग गराई शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक आईफोन-15 के साथ कुल चार मोबाइल फोन और 61 हजार रुपये नकद बरामद किया. प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वे साइबर अपराध के साथ जुड़े हुए हैं और फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेकर लूटते हैं. दोनों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों जगन्नाथपुर गांव के ही निवासी बापी गराई तथा जामताड़ा जिला अंतर्गत कुसबेदिया गांव के निवासी बलराम गराई, मिलन गराई, गोविंद गराई व अन्य का नाम भी बताया. साइबर क्राइम थाना के अवर निरीक्षक सुप्रतीक पाल की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 101/24 में बीएनएस की धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. रविवार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक सुशांत पाल ने आरोपियों की सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत के छह दिनों का रिमांड मंजूर किया. इनके पास से पुलिस को काफी जानकारी मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि पुलिस के लिए साइबर अपराध से निपटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. यहां अपराधी नजर नहीं आते, विदेशों में बैठकर करोड़ो की राशि हड़प लेते हैं. इनका मुख्य हथियार लोगों को डर और लालच दिखाना है. इस मामले में पूरे देशभर में जामताड़ा गैंग काफी मशहूर रहा है. यहीं के दो साइबर ठगी के आरोपियों को पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया.

कैसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी ?

अवर निरीक्षक श्री पाल ने शिकायत में लिखा कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी इलाके में आये हुए है, उन्होंने अपनी जांच पड़ताल के बाद आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में स्थित रामकृष्ण मिशन पोस्ट ऑफिस के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा. उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में दोनों के बयानों में कोई तालमेल नहीं था. जिसपर उनका शक गहराया और जांच में शत्रुघ्न गराई के पास से एक आईफोन सहित कुल तीन फोन और 61 हजार रुपये नकद तथा गौरांग गराई के पास एक फोन मिला. पुलिस इनसे गहराई से पूछताछ करते ही, इन लोगों ने बताया कि वे जामताड़ा जिला से यहां आये हैं और साइबर अपराध के साथ जुड़े हैं. जिसके उपरांत इनकी गिरफ्तारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version