नव काजोड़ा में चाकूबाजी को लेकर दो लोग अरेस्ट, भेजे गये लॉकअप
थाने में पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने हमले के आरोपी बबलू सिंह उर्फ साहिल और योगेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
सरस्वती पूजा कार्यक्रम में पुरस्कार बांटते समय हुआ बवाल चाकूबाजी में जख्मी चार लोग महकमा अस्पताल में भर्ती अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के चार नंबर नव काजोड़ा के सरस्वती पूजा पंडाल में पुरस्कार वितरण के दौरान हुए विवाद में चाकूबाजी करके चार लोगों को घायल करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार कर लिये गये, जबकि एक आरोपी फरार है. थाने में पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने हमले के आरोपी बबलू सिंह उर्फ साहिल और योगेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश कर दोनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. इधर, चाकूबाजी में घायल पंकज कुमार, उपेंद्र गौड़, विमलेश व रामबाबू गिरि को महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मंगलवार रात करीब 10.30 बजे सरस्वती पूजा पंडाल में बच्चों के सम्मान के लिए राजकुमार कहार बुलाये गये थे. तभी चुन्नू सिंह, बबलू सिंह व योगेंद्र पटेल नामक युवक पंडाल में पहुंचे और झमेला करने लगे. कहा कि राजकुमार कहार से किसी का सम्मान नहीं कराया जायेगा. इसे लेकर तीनों दबंग युवकों का पूजा कमेटी के सदस्यों से विवाद हो गया. देखते-देखते तीनों बदमाश कमेटी के सदस्यों से मारपीट करने लगे. उनमें से एक ने चाकू निकाल कर कमेटी के सदस्यों पर वार कर दिया. इसमें पंकज कुमार, उपेंद्र गौड़, विमलेश व महिंदर कुमार के साथ राजकुमार कहार भी जख्मी हो गये. चाकूबाजी में किसी की पीठ, तो किसी की गर्दन और किसी का हाथ चोटिल हो गये. यही नहीं, चारों घायलों को एक गाड़ी में लेकर रामबाबू गिरि नामक शख्स करीबी अस्पताल ले जाने लगे, तब उनके घर और गाड़ी पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. इस बाबत रात में ही अंडाल थाने में शिकायत की गयी. उसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. जबकि तीसरा आरोपी चुन्नू सिंह फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है