आसनसोल साउथ थाना में कार लूट के मामले में कोर्ट से जारी हुआ प्रोडक्शन वारंट आसनसोल. रानीगंज सेनको गोल्ड ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का आरोपी अजय कुमार सिंह को छपरा जेल से लाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) छपरा पहुंची. अजय पर एडीपीसी क्षेत्र के तीन थाना रानीगंज, आसनसोल साउथ और सालानपुर में अलग-अलग मामला दर्ज है. अज़नसोल साउथ थाना और रानीगंज थाना ने अपने-अपने मामलों में अजय को यहां लाने के लिए आसनसोल अदालत में प्रोडक्शन वारंट की अपील की थी. आसनसोल साउथ थाना की अपील पर अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है. रानीगंज ज्वेलरी शो रूम लूटकांड में अपील पर सुनवाई बाकी है. सालानपुर थाना भी अपने यहां हथियार की नोक पर बाइक लूटने की घटना में प्रोडक्शन वारंट की अपील करेगी. आसनसोल साउथ थाना को मिला प्रोडक्शन वारंट को लेकर साउथ थाना और रानीगंज थाना की टीम छपरा गयी है. क्या वहां से प्रोडक्शन वारंट के आधार पर अजय को ला पाएगी? इसे लेकर सभी असमंजस्य में हैं. गौरतलब है कि नौ जून 2024 को रानीगंज में स्थित सेनको गोल्ड शो रूम में डकैती हुई थी. जिसमें करीब 1.82 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण लूट कर बदमाश भागे थे. इस मामले में सात बदमाश शामिल थे. जिसमें से पांच बदमाश और एक स्थानीय ट्रिपर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. छठे आरोपी के रूप में अजय कुमार सिंह को छपरा (बिहार) जिला के सहाजितपुर थाना पुलिस ने अपने यहां सोना दुकान लूटने के मामले में गिरफ्तार किया है. वह फिलहाल अभी छपरा जेल में हैं. इसकी सूचना मिलते ही एडीपीसी की तीन थाना की पुलिस उसे अपने-अपने मामलों में अदालत में हाजिर करवाने में जुट गयी है. रानीगंज में डकैती कांड को अंजाम देने से पहले ये बदमाश सालानपुर थाना क्षेत्र में हथियार की नोक पर एक बाइक लूटा. जिसे लेकर सालानपुर थाना में मामला दर्ज हुआ. रानीगंज में सोना दुकान लूटा, वहां मामला दर्ज हुआ. भागने के क्रम में आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक कार को लूटा, जिसे लेकर यहां भी मामला दर्ज हुआ. अजय को तीनो कांड में पुलिस तलाश कर रही है. उसके खिलाफ अदालत से अरेस्ट वारंट भी जारी हुआ है. अजय के खिलाफ बिहार में भी अनेकों मामला है. बिहार पुलिस अपने सारे मामलों में उसे हिरासत में लेने का प्रयास करेगी. ऐसे में क्या एडीपीसी टीम को अजय फिलहाल मिलेगा या नहीं? इसपर शंका बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है