पार्सल वैन की आड़ में भैंसों की तस्करी वाहन समेत दो तस्कर हुए गिरफ्तार

गौ तस्करी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीरभूम जिले के जरिये गौ तस्करी जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:54 AM

गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस को मिली सफलता

प्रतिनिधि, बीरभूम

गौ तस्करी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीरभूम जिले के जरिये गौ तस्करी जारी है. जिले के दुबराजपुर थाने की पुलिस ने इस बार एक पार्सल वैन (पिकअप ) में अमानवीय रूप से रस्सी से बांधकर भैंसों की तस्करी के पूर्व ही उक्त पार्सल वैन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बालू, कोयला और मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त निर्देश के बाद बीरभूम जिला पुलिस भी हरकत में आ गयी है. दुबराजपुर थाने पुलिस ने बताया कि रविवार की मध्य रात को पार्सल वैन (महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन ) में छिपाकर 12 भैंसों की अमानवीय तरीके से तस्करी की जा रही थी.

वैन को देख शंका होने पर तलाशी के दौरान उक्त अमानवीय दृश्य देख पुलिसकर्मियों के रोंगटे खड़े हो गये. बेतरतीब तरीके से इस छोटे से वैन में 12 भैंसों को बांधकर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था. 12 भैंसों को छुड़ाया गया और दो वाहनों को जब्त करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. गाड़ी का नंबर देखकर मालिक का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन कौन लोग शामिल हैं. दुबराजपुर थाने की पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गरगड़ा चौराहे के पास रानीगंज-मोर ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर उक्त पार्सल वैन को जब्त किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांकुड़ा, आसनसोल होते हुए बीरभूम के सैंथिया जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गरगड़ा चौराहे के पास उक्त पार्सल वैन को रोका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version