अजय नदी में स्नान करते दो किशोर डूबे, तलाश जारी
इस दौरान दोपहर मे चार दोस्तों में दो दोस्त राहुल राय (15) और शुभम मंडल (17) कांकसा के शिवपुर अजय नदी में स्नान करने के लिए उतऐ. लेकिन कुछ ही देर में वे डूबने लगे.
पुलिस को घेरकर प्रदर्शन पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के शिवपुर स्थित अजय नदी घाट के पास मंगलवार को मकर संक्रांति के लिए स्नान करने पहुंचे दो किशोर डूब गये. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दी. लेकिन सूचना में देरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर प्रदर्शन किया. वहीं मौजूदा जयदेव मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये गये. बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर थाना क्षेत्र के चासीपाड़ा टाली गंज निवासी चार किशोर मकर संक्रांति के दिन जयदेव मेले में पहुंचे थे. इस दौरान दोपहर मे चार दोस्तों में दो दोस्त राहुल राय (15) और शुभम मंडल (17) कांकसा के शिवपुर अजय नदी में स्नान करने के लिए उतऐ. लेकिन कुछ ही देर में वे डूबने लगे. लेकिन उनके अन्य दोस्तों को तैरना नहीं आता था इसके कारण वे कुछ नहीं कर पाये. थोड़ी देर बाद ही दोनों किशोर का कुछ पता नहीं चला. खबर पाकर कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन एक घंटे तक बचाव दल के नहीं पहुंचने पर जयदेव मेला जाने वाले पूर्णार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने पुलिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. चार दोस्तों में से एक देबाशीष सान्याल ने मीडिया को बताया कि वे दामोदर नदी जाना चाहते थे. लेकिन दोस्तों ने कहा कि वे जयदेव के मेले में जायेंगे. इसलिए वे यहां आये. फिर दो दोस्त अजय के पानी में स्नान करने चले गये. थोड़ी देर बाद बचाओ-बचाओ की आवाजें आने लगीं. लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था. इसलिए वे कुछ नहीं कर सके. पुलिस ने तलाशी शुरू की है. खबर लिखे जाने तक दोनों किशोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है