50 टन अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त, चालक हुआ गिरफ्तार

ट्रक चालक, गाड़ी में लदे कोयले से जुड़े कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:22 AM

अवैध कोयला पर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी कारोबार जारी आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फांड़ी की पुलिस ने बंगाल-झारखंड सीमा के डुबूडी नाका पर जांच के दौरान शनिवार शाम को अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रकों में 50 टन कोयला लदा था. ट्रक चालक, गाड़ी में लदे कोयले से जुड़े कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया. जिसमें जमुई (बिहार) जिले के डुमरी, लहथरा गांव के निवासी त्रिलोकी कुमार और आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पांचगाछिया इलाके के निवासी राजेंद्र दास शामिल हैं. चौरंगी पुलिस फांड़ी के सहायक अवर निरीक्षक शक्ति स्वरूप पात्रा की शिकायत पर उक्त दो चालकों और दोनों ट्रक के मालिकों को आरोपी बनाकर कांड संख्या 653/2024 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/61(2) तथा 30(ii) सीएमएन एक्ट व 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त हिदायत देने के बाद पश्चिम बर्दवान जिला में पुलिस की निगरानी काफी तेज हो गयी है. मुख्य रूप से कोयला और बालू पर पुलिस नकेल कसने का कार्य कर रही है. हर दिन कोयला और बालू को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी हो रही है और प्राथमिकी भी दर्ज हो रही है. इसके बावजूद भी अवैध कारोबार के संचालक इससे बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार शाम को डुबूडी नाका पर जांच के दौरान अवैध कोयला लदे दो ट्रक पकड़े गये. सूत्रों के अनुसार झारखंड से फर्जी कागज पर अवैध कोयला बंगाल में भेजा जा रहा है. जिसकी बारीकी से जांच होते ही सारा कच्चा चिट्ठा सामने आ रहा है. इधर, बाराबनी थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया और उसके चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर मालिक को भी नामजद आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की कार्रवाई से खलबली मचने के बावजूद भी अवैध कारोबार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version