22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 ग्राम हेरोइन के साथ लालगोला व कुल्टी के दो युवक गिरफ्तार

ड्रग्स के कारोबार को रोकने की दिशा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

आसनसोल. ड्रग्स के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य कर रही पुलिस टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. करीब 60 ग्राम हेरोइन के साथ नियामतपुर फांडी पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिला के लालगोला इलाके का निवासी फरीकुल शेख और कुल्टी थाना क्षेत्र के पानी टंकी इलाके का निवासी हर्ष कुमार बर्नवाल को को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. बुधवार को इन्हें अदालत में चालान किया जाएगा. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका और जांच करने पर उनके पास से करीब 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हेरोइन वह यहां सप्लाई के लिए लाए थे. सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शिल्पांचल में ड्रग्स का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है. विभिन्न प्रकार के ड्रग्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो रहा है. जिसके कारण कम उम्र के बच्चे भी इसके चपेट में आ रहे हैं. जिसका उदाहरन नशा मुक्ति केंद्रों में देखने को मिलता है. 15-16 साल के अनेकों बच्चे नशा मुक्ति केंद्र में पहुंच रहे हैं. पुलिस की ओर से ड्रग्स के इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को पकड़ा. सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास सूचना थी कि लालगोला से ड्रग्स का एक सप्लायर हेरोइन लेकर नियामतपुर इलाके में आनेवाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की. काकड़सोल के पास जांच के क्रम में एक बाइक को रोका. जिसपर दो लोग सवार थे. जांच करने पर उनके पास से प्लास्टिक में पैक किया हुआ पैकेट मिला. पूछताछ करने पर पता चला कि वह हेरोइन है और लालगोला से यह माल लेकर यहां सप्लाई करने आये थे. किसे सप्लाई करना था? कितने दिनों से सप्लाई कर रहे हैं? इनके साथी कौन-कौन हैं? पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है. बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें