पुलिस की तख्ती लगी कार के साथ दो युवक हिरासत में

कार के लोगों से पूछताछ के दौरान सटीक जबाव नहीं मिलने पर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गयी और कार को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:05 AM

आसनसाेल साउथ पीपी पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ युवकों को लिया हिरासत में आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीएनआर स्थित कॉफी हाउस गेट के सामने पुलिस की तख्ती लिखी एक होंडा सिटी कार को पीपी पुलिस ने पकड़ा. कार के लोगों से पूछताछ के दौरान सटीक जबाव नहीं मिलने पर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गयी और कार को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूबी 06 एच 2077 कार के चालक कपिल शर्मा ने खुद को श्रीपल्ली का निवासी बताया. उसके साथ स्वपनील शर्मा ने अपना पता आसनसोल धधका का बताया. पुलिस ने कार पर लिखे पुलिस की तख्ती के बारे में उनसे पूछताछ शुरू की. दोनों युवक पुलिस को सटीक जवाब नही दे पाये और ना ही पुलिस से संबंधित कोई कागजात ही दिखा सके. ऐसे में पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया. आसनसोल साउथ पुलिस फांड़ी में दोनों युवकों से पूछताछ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लिखी कार में पकड़े गए दोनों युवक अक्सर ही आसनसोल रवींद्र भवन स्थित कॉफी हाउस में करीब 10-15 युवकों के साथ आते थे और घंटों मीटिंग करते थे. पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पकड़ी गयी कार के तमाम कागजात किसी अंकिता अग्रवाल के नाम हैं और सभी फेल हो चुके हैं. कार चालक पिछले तीन वर्षों से पुलिस लिखी हुई कार चला रहा था. इस दौरान ना तो उसने कार का कभी न तो इंश्योरेंस, न ही फिटनेस या पॉल्यूशन का पेपर ही बनवाया. कार भी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड थी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version