Union Budget 2021: बंगाल के लोगों को आम बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें

union budget 2021: देश का आम बजट 2021 संसद में 1 फरवरी को पेश होगा. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इस बजट से बंगाल के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 12:52 PM
an image

दुर्गापुर : देश का आम बजट 2021 संसद में 1 फरवरी को पेश होगा. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इस बजट से बंगाल के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. Budget 2021 LIVE Streaming in Hindi से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बजट में अगले वित्त वर्ष में सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्च के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली घोषणाएं और प्रावधान भी किये जायेंगे. इस बजट से आम से खास लोगों तक को काफी उम्मीदें हैं. देश के बजट को लेकर रीयल इस्टेट, हेल्थकेयर, ऑनलाइन और इंटरटेनमेंट सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपने विचार प्रभात खबर से साझा किये.

सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक भारद्वाज का कहना है की लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे गति पकड़ रही है. रीयल इस्टेट उद्योग देश का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, सबसे बड़ा रोजगार सृजन का सेक्टर है और जीडीपी में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है.

Also Read: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर तृणमूल की बैठक, सौगत बोले, भाजपा नेता ने किसान आंदोलन में की हिंसा

बजट से उम्मीद करेंगे कि यह अतिरिक्त कर मौजूदा होमबायर्स के लिए और उपाय पेश करेगा तथा नये खरीदारों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा. यह क्षेत्र सरकार से यह अपेक्षा करता है कि तरलता को कम करने के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए सुधारों और उपभोग बूस्टर की एक शृंखला शुरू की जाये.

पीपीपी मॉडल पर फोकस करे सरकार

दिशा आइ हॉस्पिटल्स के सीएमडी डॉ देबाशीष भट्टाचार्य का कहना है कि हेल्थकेयर बड़े स्तर पर लोगों की प्रमुख चिंता है. भारतीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए तैयार है. सरकार को अधिक कुशल कार्यप्रणाली के लिए अधिक पीपीपी मॉडल पर फोकस करना चाहिए.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले तृणमूल से सारे नाते तोड़ ममता की तस्वीर लिये निकले राजीव बनर्जी

सस्तासुंदर डॉट कॉम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष बीएल मित्तल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर उन्मुख होगा. कर संरचना को और सरल बनाया जाना चाहिए. डिजिटल अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने वाले कानून का एक उचित ढांचा, फास्ट-ट्रैक कार्यान्वयन पर रखा जाना चाहिए. सूचना के अधिकार के साथ-साथ नागरिकों को कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए.

लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरत

आकाश आठ की निदेशक इषिता सुराना पोद्दार ने कहा कि एक बहुत ही लोकलुभावन बजट की आशा करती हूं. कोरोना महामारी ने सभी को प्रभावित किया है. इसलिए सरकार को इस आर्थिक मंदी से बाहर आने के लिए लोगों को और अधिक अधिकार देने की और क्रय शक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: कुछ ही घंटों में कोलकाता पहुंचेंगे अमित शाह, बंगाल में करेंगे दो जनसभा

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version