आदिवासी भूमि पर कब्जे के खिलाफ जामुड़िया में उबाल

जमीन को दखल से मुक्त करने और उसकी रक्षा के लिए आदिवासी सेंगल अभियान के तहत जामुड़िया ब्लॉक कमिटी पश्चिम बर्दवान की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:24 PM
an image

सड़क पर उतर जनजातीय समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन फिर थाने में सौंपा ज्ञापन जामुड़िया. अपनी जमीन की रक्षा और उसे दखल से बचाने की मांग पर आदिवासियों ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. फिर जामुड़िया थाने के पुलिस अधिकारी को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा. आदिवासी समुदाय के लोगों ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. जमीन को दखल से मुक्त करने और उसकी रक्षा के लिए आदिवासी सेंगल अभियान के तहत जामुड़िया ब्लॉक कमिटी पश्चिम बर्दवान की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. फिर थानेदार को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा गया. उससे पहले जामुड़िया मिलन समिति मैदान से आदिवासियों की रैली निकाली गयी. यह रैली मिलन समिति मैदान से लेकर पेट्रोल पंप बाजार थाना मोड़ होते जामुड़िया थाने के बाहर पहुंची और प्रतिवाद जताया गया. बाद में थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. आदिवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ जमीन कारोबारी उनकी जमीन और पूजा-स्थलों पर कब्जा कर रहे हैं और उसे अनैतिक तरीके से बेच रहे हैं. ऐसी जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी समुदाय ने सड़क पर उतर कर हुंकार भरी. मालूम रहे कि इससे पहले भी आदिवासी समुदाय के लोगों ने जमीन रक्षा करने के लिए जामुड़िया थाने में ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने अपने ज्ञापन में आदिवासियों के लिए संवैधानिक कानून लागू करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान आदिवासी समुदाय के माणिक हेम्ब्रम, बबलू हांसदा, लखू बेसरा, तपन मांडी, मंगल किस्कू, बाबुलाल टुडु और अन्य लोग सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version