आसनसोल.
तृणमूल के जिला सचिव तथा जिला परिषद के मेंटर वी शिवदासन दासू ने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में जिले में तीन सीटों पर तृणमूल की हार का कारण एकजुटता की कमी थी. यदि सभी मिलजुल कर कार्य करते तो जिले की सभी सीटों पर तृणमूल की ही जीत होती. आसनसोल बाजार पार्टी कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्दवान जिले की सभी नौ की नौ सीटों पर तृणमूल जीतेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में दो-तिहाई बहुमत लेकर सत्ता में आयी थी. उसके बाद वर्ष 2016 और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में भी दो-तिहाई बहुमत के साथ हैट्रिक हुई. वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिले में तीन सीटों पर नुकसान हुआ था. हार के बाद संगठन के पदाधिकारियों को समीक्षात्मक बैठक करनी चाहिए थी. जिसमें बूथ स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर समीक्षा की जा सकती थी. उसके बाद लोकसभा चुनाव में 42 में 34 सीटों पर जीत हासिल की. किया. लोकसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल की. आसनसोल जैसी संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हराकर रिकार्ड कायम किया.आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में पुन: तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से जीत कर सत्ता में आयेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कुछ वर्षों में कुछ नये लोग तृणमूल से जुड़े हैं. जिन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का अनुगामी होने का दावा कर पार्टी में दरार डालने का प्रयास किया है. लेकिन जो भी पुराने कार्यकर्ता या पदाधिकारी हैं वे नेत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के दिशानिर्देशों का पालन करते है. पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को देखकर वोट देती है. उन्होंने तृणमूल के तमाम आला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए कार्य करने का आग्रह किया. कहा कि वर्ष 2024 खत्म होने में एक दो दिन ही शेष हैं. नये वर्ष में नयी उर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प लेना होगा. जिससे संगठन को मजबूत बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है