बाराबनी थाना प्रभारी से नाराजगी माकपा नेता ने लगाये गंभीर आरोप
महान क्रांति दिवस के मौके पर जामुड़िया में आयोजित एक रैली में माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने बाराबनी थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनके क्षेत्र में कानून का राज नहीं है.
जामुड़िया.
महान क्रांति दिवस के मौके पर जामुड़िया में आयोजित एक रैली में माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने बाराबनी थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनके क्षेत्र में कानून का राज नहीं है.रैली में उठाया गया मुद्दा
जामुड़िया माकपा बेस्ट एरिया कमेटी द्वारा आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. रैली जामुड़िया मिलन समिति मैदान से शुरू होकर थाना मोड़ बस स्टैंड पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हुई. सभा में पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी,पूर्व विधायक जहांआरा खान,तापस कवि,मनोज दत्ता उपस्थित थे.वंश गोपाल चौधरी का आरोप
रैली को संबोधित करते हुए वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि बाराबनी थाना प्रभारी की निगरानी में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी की हैसियत आज एक दरबान की तरह हो गयी है और वह टीएमसी नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि बाराबनी थाने के प्रभारी के संरक्षण में अवैध कोयला खदान में काम करने के दौरान मरने वाले लोगों की लाशों को ठिकाने लगा दिया गया है और जामुड़िया में भी इसी प्रकार से अवैध कोयला उत्खनन करने की कोशिश की जा रही है.श्री चौधरी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बाराबनी थाना प्रभारी को अब जाना होगा और इस तरह से जो भी पुलिस अधिकारी टीएमसी नेताओं के अवैध कारोबार में मदद कर रहे हैं उन सब के खिलाफ व्यापक आंदोलन खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि टीएमसी सोचती है कि हर एक को शराब -शबाब और पैसे के बल पर खरीदा जा सकता है लेकिन यह उसकी गलतफहमी है. श्री चौधरी ने कहा कि दिल्ली की सरकार से इन सब बातों के बारे में शिकायत करके कोई फायदा नहीं है क्योंकि टीएमसी और भाजपा में सेटिंग है. उन्होंने कहा कि इस सेटिंग के खिलाफ और टीएमसी नेताओं तथा पुलिस प्रशासन की करतूतों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए वामपंथियों की तरह सड़कों पर उतरना होगा.
उन्होंने कहा कि वह दिन लद गये जब वामपंथी कार्यकर्ताओं को धमकाकर या मारपीट कर चुप करा दिया जाता था,अब वामपंथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और लोगों को अपने साथ शामिल करके इस अवैध कारोबार और भ्रष्ट टीएमसी नेताओं के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ जरूर आवाज उठायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है