अंडाल/
पांडवेश्वर.
माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. 1500 से अधिक छात्र दुर्गापुर, फरीदपुर, पांडवेश्वर और अंडाल ब्लॉक के 14 केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं. सोमवार को पहला पेपर हुआ. परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों का समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों में आना शुरू हो गया था. ट्रैफिक पुलिस को सड़क के हर कोने पर तैनात किया गया था ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई न हो. पुलिस अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. प्रशासन के अलावा, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने भी इस दिन परीक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया. परीक्षार्थियों को पानी की बोतलें और गुलाब के फूल दिये गये. इस साल दुर्गापुर फरीदपुर और श्यामला मदारबनी हिंदी हायर सेकेंडरी स्कूल में पंसुली हाइस्कूल का केंद्र पड़ा है. गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की ओर से दो स्कूलों में परीक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया गया. माता -पिता के बैठने के लिए दो स्कूलों के बाहर टेंट बनाये गये. परीक्षार्थियों के लिए वाहन की व्यवस्था के अलावा एंबेलेंस भी तैनात थी. वहीं बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान वीरबहादुर सिंह ने बहुला हाइस्कूल परीक्षा केंद्र में छात्र छात्राओं को पानी, कलम और गुलाब का फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान पांडवेश्वर ब्लॉक माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष एमडी मिराज हुसैन, पंचायत सदस्य धर्मेंद्र पासवान, ब्लॉक सचिव संजीत सरकार, छात्र नेता तथा समस्त नेता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है