Loading election data...

दुर्गापुर में लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे जब्त, पकड़े गये छह लोग

दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर जहां चारों ओर रोशनी जगमगा रही है, वहीं प्रतिबंधित पटाखा बेचनेवालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के छोटे-बड़े बाजारों में चोरी-छिपे प्रतिबंधित पटाखे बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:19 PM

दुर्गापुर.

दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर जहां चारों ओर रोशनी जगमगा रही है, वहीं प्रतिबंधित पटाखा बेचनेवालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के छोटे-बड़े बाजारों में चोरी-छिपे प्रतिबंधित पटाखे बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं. इसके बाद दुर्गापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करके बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. साथ ही मामले में करीब छह लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अभियान आगे भी जारी रहेगा. दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र के विधाननगर, मामरा बाजार, पंप हाउस मोड़ समेत विभिन्न इलाकों में पुलिस टीमों ने छापेमारी कर करीब ढाई क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. इन अवैध पटाखों की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी गयी है. उधर, दुर्गापुर थाना क्षेत्र के अधीन स्टील टाउनशिप के विभिन्न बाजारों में पुलिस ने छापेमारी कर अमान्य पटाखों के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया. इस बाबत एसीपी सुबीर राय ने बताया कि पूजा का त्योहार सबके घर में खुशियां लाता है. खुशी के रंग में भंग ना पड़े, इसलिए अधिक आवाज व धुआं करनेवाले पटाखों पर पाबंदी है. हरित पटाखों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version