21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर के शक में दो महिलाओं की सामूहिक पिटाई

पूर्व बर्दवान में बच्चा चोर के संदेह में कानून हाथ में लेने के मामले नहीं थम रहे हैं. हाल में जिले के विभिन्न जगहों से ऐसी घटनाएं होने की सूचना मिली है. ताजा वाकये के तहत जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र के गोपाल ग्वाल दुवार ग्राम में बच्चा चोरी के संदेह में दो महिलाओं को स्थानीय गांव की महिलाओं ने बंधक बना लिया और फिर उन्हें मिल पीटने लगीं.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान में बच्चा चोर के संदेह में कानून हाथ में लेने के मामले नहीं थम रहे हैं. हाल में जिले के विभिन्न जगहों से ऐसी घटनाएं होने की सूचना मिली है. ताजा वाकये के तहत जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र के गोपाल ग्वाल दुवार ग्राम में बच्चा चोरी के संदेह में दो महिलाओं को स्थानीय गांव की महिलाओं ने बंधक बना लिया और फिर उन्हें मिल पीटने लगीं.

पिटाई करनेवालों में ज्यादातर महिलाएं ही थीं. हालांकि आसपास कुछ मर्द भी थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, जिसे वहां के स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह दोनों महिलाओं को गुस्सायी भीड़ के कब्जे से छुड़ा कर थाने ले गयी. पुलिस की गाड़ी को घेर कर स्थानीय ग्रामीण हंगामा करने लगे. वे लोग नहीं चाहते थे कि पुलिस दोनों महिलाओं को ले जाये.

पुलिस अफसरों ने चेतावनी देते हुए समझाया कि इस तरह कानून हाथ में लेकर किसी की पिटाई नहीं की जा सकती. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि दो संदिग्ध महिलाएं गांव के एक घर में चुपके से घुस गयीं और एक दुधमुंहे बच्चे को धीरे से उठा कर ले जाने लगीं. तभी घर की माला धारा नामक महिला ने संदिग्ध बच्चा चोरों को पकड़ लिया और शोर मचाने लगीं. इस बीच, गांव और आसपास के लोग वहां जुट गये. फिर दोनों संदिग्धों को ब्ंधक बना कर स्थानीय महिलाएं पीटने लगीं. घटना का पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों संदिग्ध महिलाओं को किसी तरह छुड़ा कर थाने ले गयी. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें