Loading election data...

पूर्वस्थली से मंत्री के नेतृत्व में निकला विजय जुलूस

राज्य की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत से उत्साहित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां पूर्वस्थली के हेमतपुर चौराहे से विजय जुलूस निकाला. इसमें राज्य के मंत्री स्वपन देबनाथ ने विरोधी राजनीतिक दलों को जम कर कोसा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:55 PM

बर्दवान/पानागढ़.

राज्य की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत से उत्साहित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां पूर्वस्थली के हेमतपुर चौराहे से विजय जुलूस निकाला. इसमें राज्य के मंत्री स्वपन देबनाथ ने विरोधी राजनीतिक दलों को जम कर कोसा. कहा कि संदेशखाली से लेकर आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को विरोधियों ने बहुत बदनाम करने की कोशिश की, पर बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने अपने वोट से जवाब दे दिया. मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले जिस तरह से संदेशखाली की घटना को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को सुनियोजित ढंग से बदनाम करने की साजिश की गयी.विरोधियों ने क्या-क्या नहीं किया, लेकिन बंगाल के सजग जनता ने अपना मताधिकार के प्रयोग से दिखा दिया कि वो तृणमूल कांग्रेस व उसकी मुखिया ममता बनर्जी के साथ है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर ही जनता का पूरा भरोसा है. यहां की जनता विरोधियों के बहकावे में नहीं आनेवाली है. छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर बंगाल की जनता ने तृणमूल के राजनीतिक विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है. जीत से उत्साहित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर जश्न मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version