प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क किया अवरुद्ध
शराब कारखाने के कचरे से निकल रही दुर्गंध
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के दोमडा गांव में एक गोदाम में शराब कारखाने के सामान के कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के कारण समूचे इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है. इसके खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने पानागढ़ मोड़ ग्राम राज्य सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि शराब कारखाने का कचरा राइस मिल के गोदामों में जमा किया जा रहा है. कूड़े से भयंकर दुर्गंध फैलती जा रही है. साथ ही, शराब की भट्ठी के प्रदूषित अपशिष्ट जल से कृषि भूमि नष्ट हो रही है. बदबू से इलाके के कई लोग बीमार हो गये हैं. वे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं. पुलिस और प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद कुछ नहीं किया गया. सड़क जाम कर दी गयी है. कोई नतीजा अब तक नहीं निकला. स्थानीय लोग फिर से पानागढ़-दुबराजपुर राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डोमरा क्षेत्र के निवासियों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. राज्य राजमार्ग, जो उत्तर बंगाल और उत्तर बंगाल के बीच मुख्य संपर्कों में से एक है, सड़क अवरोध के कारण ठप हो गया. कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उल्टे पुलिस को ही घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे. मौके पर स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोग भी मौजूद थे. बाद में पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है