मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत परसिया कोलियरी के चार नंबर पिट पर बुधवार सुबह परसिया ग्राम के लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया.
जामुड़िया.
इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत परसिया कोलियरी के चार नंबर पिट पर बुधवार सुबह परसिया ग्राम के लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. परसिया कोलियरी के एमडीओ प्रोजेक्ट में करंट लगने से मारे गये एक ठेका श्रमिक के परिजनों को मुआवजा तथा आश्रित की नियुक्ति की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण नयन गोप और आकाश बाउरी ने बताया कि सोमवार को काम के दौरान ठेका श्रमिक प्रवीण शर्मा (26) की करंट लगने से मौत हो गयी. आनन फानन में इसीएल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने के लिए शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि इसीएल प्रबंधन केवल श्रमिकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है तथा केवल कोयला उत्पादन पर जोर दे रहा है. गैरकानूनी तरीके से एमडीओ प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है. काम करने वाले श्रमिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. मृत कर्मी के आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो और वृहद आंदोलन किया जायेगा. धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण भारत मांडी, वरुण पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है