बंगाल: बागतुई पहुंचा लालन शेख का शव, ग्रामीणों ने डेड बॉडी के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के बाद हंगामा शुरु हो गया है . मूल रूप से परिजन लालन शेख की हत्या में शामिल सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए. विरोध प्रदर्शन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
पश्चिम बंगाल में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के बाद हंगामा शुरु हो गया है . बुधवार सुबह से भी लालन शेख का मृत देह लेकर रामपुरहाट स्थित 14 नंबर राज्य सड़क अवरोध कर बागतुई ग्राम के लोगों ने प्रदर्शन किया . दूसरी ओर लालन शेख के परिजन रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थाई कैंप के सामने भी प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं .मूल रूप से परिजन लालन शेख की हत्या में शामिल सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए. विरोध प्रदर्शन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद मृत देह को बागतुई गांव के लिए रवाना किया गया.
Also Read: बंगाल : स्कूल बस व लॉरी में हुई भिड़ंत, बस चालक समेत 25 बच्चे घायल
सीबीआई अस्थाई कैंप में भी चल रहा विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज से लालन शेख का मृत देह को लेकर पहले सीबीआई के अस्थाई कैंप के सामने रखकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद मृत देह को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन चला . बाद में बागतुई गांव के लिए मृत देह को रवाना किया गया. सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बागतुई गांव के ग्रामीण समेत परिजन एक साथ प्रदर्शन कर रहे है. हाथों में बैनर तथा तख्ते लेकर सीबीआई के खिलाफ आंदोलन जारी है.
रेशमा बीबी ने सात अधिकारियों के खिलाफ दायर किया मामला
लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी का कहना है की उनके पति लालन शेख की मौत सीबीआई के अस्थाई कैंप में हुई है. इसलिए लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी का केंद्रीय एजेंसी से विश्वास उठ गया है. उन्होंने आवेदन किया है की सीआईडी से उनके पति की मौत की जांच कराई जाय. रेशमा बीबी की शिकायत के आधार पर सीबीआई के डीआईजी, एसपी सहित केंद्रीय एजेंसी के सात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रामपुरहाट थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 सहित 9 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : सीबीआई कैंप के सामने लालन का पार्थिव शरीर रख परिवार ने जताया विरोध
पुलिस ने धारा 302 सहित 9 धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार धारा 302 हत्या, धारा 323 व 325 मारपीट व गहरी चोट के साथ मारपीट, धारा 120 बी साजिश, धारा 448 अनाधिकृत प्रवेश, 509 महिलाओं की मानहानि व अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला पहले ही रामपुरहाट डिवीजनल कोर्ट की एसीजेएम बेंच को भेजा जा चुका है. इस बीच बुधवार सुबह रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद लालन शेख का शव परिवार को सौंप दिया गया है. पहले उन्होंने दावा किया कि आरोपी तब तक लालन का शव नहीं लेंगे जब तक उन्हें सजा नहीं मिल जाती. हालांकि, परिवार के सदस्य इस दिन शव लेने के लिए राजी हो गए क्योंकि जांच सीआईडी को सौंप दी गई है.
दुर्गापुर एनआईटी स्थित सीबीआई कार्यालय के समक्ष तृणमूल का धरना प्रदर्शन
बीरभूम जिले के रामपुरहाट सीबीआई हिरासत में मौजूद बागतुई नरसंहार कांड के मूल आरोपी लालन शेख की अस्थाई कैंप में गत सोमवार को हुई अस्वाभाविक मौत की घटना के खिलाफ पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित एनआईटी कैंपस में मौजूद सीबीआई कार्यालय के समक्ष तृणमूल कार्यकर्ताओं,समर्थको द्वारा लालन शेख की हत्या मामले के खिलाफ धरना प्रदर्शन के साथ ही सीबीआई के खिलाफ प्रतिवाद जताया गया. धरना प्रदर्शन कर रहे तृणमूल के कार्यकर्ताओं ,समर्थकों ने मांग की है कि लालन शेख की यह हत्या में शामिल सीबीआई अधिकारियों को अविलंब गिरफ्तार करना होगा.
Also Read: विश्व भारती में गृह बंदी कुलपति को बाहर निकालने के दौरान सुरक्षा गार्डों और छात्रों के बीच झड़प
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी बीरभूम