नारायणकुड़ी ओसीपी में ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों का चक्काजाम
रानीगंज के बादाम बागान बाइपास मोड़ के पास नारायणकुड़ी ओसीपी में लगातार हो रही ब्लास्टिंग से क्षुब्ध नतुन एगरा सिंह पाड़ा सहित आसपास के मोहल्लों के ग्रामीणों ने शनिवार संध्या घंटों विरोध प्रदर्शन कर रानीगंज गिरजापाड़ा से रानीसायर जानेवाले बाइपास पर अवरोध किया.
रानीगंज.
रानीगंज के बादाम बागान बाइपास मोड़ के पास नारायणकुड़ी ओसीपी में लगातार हो रही ब्लास्टिंग से क्षुब्ध नतुन एगरा सिंह पाड़ा सहित आसपास के मोहल्लों के ग्रामीणों ने शनिवार संध्या घंटों विरोध प्रदर्शन कर रानीगंज गिरजापाड़ा से रानीसायर जानेवाले बाइपास पर अवरोध किया.ग्रामीणों का आरोप है कि ओसीपी में होने वाले विस्फोटों से उनके घरों को लगातार नुकसान पहुंच रहा है और उनकी जान को भी खतरा है. ग्रामीणों ने बताया कि ओसीपी से उड़ते हुए बड़े-बड़े पत्थर उनके घरों पर गिर रहे हैं, जिससे घरों की दीवारें और छतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. घर के अंदर रखे सामान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई पत्थर किसी व्यक्ति पर गिर जाए तो जान जाने का खतरा भी रहता है. आज हुई घटना में स्वरूपा धीवर नामक एक महिला ने बताया कि आज जब ओसीपी में ब्लास्टिंग हुआ तो एक बड़ा पत्थर उनके घर पर जा गिरा. उन्होंने कहा कि वह बहुत डर गई थीं और अगर वह पत्थर उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था.ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो नारायण कुड़ी ओसीपी को इस क्षेत्र से हटाया जाए या फिर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास दिया जाए.उन्होंने कहा कि ओसीपी उनके मोहल्ले से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर है और इससे उनके जीवन को भारी खतरा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया. उन्होंने कहा कि वे तब तक अपना प्रदर्शन नहीं हटाएंगे जब तक प्रशासन उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दे देता. नूतन एगारा ग्राम पंचायत प्रधान ममता मंडल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी मांगों का समर्थन किया.उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या जायज है और ईसीएल प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
यह मामला इसीएल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें कोई ठोस कदम उठाना होगा,अन्यथा यह प्रदर्शन उग्र होने की संभावना है.इस रस्तवरोध के कारण लगभग 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है