जमीन पर कब्जा करने आये कारखाना प्रबंधन का ग्रामीणों ने किया विरोध

खेल के एक मैदान को स्थानीय एक कारखाने को बेच देने को केंद्र कर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र इलाके के ब्लाक दो के विजयनगर स्कूल इलाके के समीप एक फुटबॉल मैदान है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:53 PM
an image

जामुड़िया.

खेल के एक मैदान को स्थानीय एक कारखाने को बेच देने को केंद्र कर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र इलाके के ब्लाक दो के विजयनगर स्कूल इलाके के समीप एक फुटबॉल मैदान है. इस मैदान में आसपास के बच्चे खेलते आये हैं. इस मैदान पर पिछले करीब 40 वर्षों से बच्चे खेलते आये हैं. लेकिन इस मैदान के मालिक ने इसे अचानक स्थानीय गगन फेरोटेक कारखाने को बेच दिया है. वह भी स्थानीय लोगों से बिना कोई चर्चा किये. जब मंगलवार को कारखाने के अधिकारी उस खेल के मैदान पर अपना कब्जा करने आये तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. स्थानीय लोगों को कहना है कि इसके बारे में प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ. फुटबॉल मैदान के समीप लोग रहते हैं. अगर इस फुटबॉल मैदान में लोहे या स्पंज का कारखाना होगा तो वह क्षेत्र प्रदूषित हो जायेगा और इस प्रदूषण के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी होगी. इसी डर से गांव के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं इस बारे गगन फेरोटेक कारखाने के अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मैदान की जमीन को कारखाना प्रबंधन ने खरीद लिया है. इस जमीन को 2010 में खरीदा गया था. जिसके पूरे कागजात भी हैं. जो लोग यह बोल रहे हैं कि पिछले कई वर्षों से यहां खेलकूद होता रहा है तो वह गलत है. यहां पर पिछले साल कुछ लोगों ने गोल पोस्ट लगा दिया था. अभी जब वे अपनी जमीन पर कार्य करने आये तो कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बारे में बहादुरपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान फूलन रुईदास ने कहा कि इस फुटबॉल मैदान में विजय नगर के लड़के बहुत दिनों से खेलते आये हैं. अगर यह जमीन गगन फेरोटेक कारखाना की भी है तो वह उनसे निवेदन करते हैं कि खेल के मैदान को छोड़कर अपना कार्य करें तो ग्रामवासी आभारी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version