विरोध के बाद फिर ठप हुआ पाइपलाइन बिछाने का कार्य

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के पाथरचूर गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य एक बार फिर ग्रामीणों के विरोध के कारण ठप हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस महीने की 15 तारीख को जब यह काम शुरू हुआ था तब भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:45 PM
an image

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के पाथरचूर गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य एक बार फिर ग्रामीणों के विरोध के कारण ठप हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस महीने की 15 तारीख को जब यह काम शुरू हुआ था तब भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि अजय नदी से पाइपलाइन उनके गांव की सड़क से होकर किसी कारखाने तक ले जायी जा रही है. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. ग्रामीणों की मांग है कि सबसे पहले गांव में पीने का पानी मुहैया कराया जाये. अगर यह पाइपलाइन किसी निजी फैक्टरी के लिए है तो गांव के हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब वे पाइपलाइन बिछाने का विरोध करते हैं तो कारखाने के अधिकारी उन्हें धमकाते हैं और पुलिस का भय दिखाते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि यह स्पष्ट किया जाये कि यह पाइपलाइन किसके लिए बिछायी जा रही है. अगर यह फैक्टरी के लिए है तो ग्रामीणों को रोजगार दिया जाये. अन्यथा पाइपलाइन बिछाने का कार्य बंद कर दिया जाये. खबर पाकर जामुड़िया थाने की पुलिस तथा बीडीओ कार्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जामुड़िया बीडीओ कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जानकारी उनके उच्च अधिकारियों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version