श्याम सेल फैक्टरी की पाइप मरम्मत को ग्रामीणों ने रोका

जामुड़िया पंचायत समिति के हीजलगोड़ा ग्राम पंचायत के अधीन बाडूल गांव में श्याम सेल कारखाना की ओर से दो वर्ष पहले बिछायी गयी पाइप लाइन के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:55 PM
an image

जामुड़िया.

जामुड़िया पंचायत समिति के हीजलगोड़ा ग्राम पंचायत के अधीन बाडूल गांव में श्याम सेल कारखाना की ओर से दो वर्ष पहले बिछायी गयी पाइप लाइन के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को रोक दिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि कारखाना प्रबंधन ने पाइप लाइन बिछाने के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, पर अब तक सिर्फ 19 लोगों को ही नौकरी दी गयी है. बाकी 14 लोग नौकरी से वंचित हैं. ग्रामीण अमर मंडल ने बताया कि पाइप लाइन में खराबी आने पर जब मरम्मत कार्य शुरू हुआ तो उन्होंने इसे रोक दिया. उन्होंने कहा, “जब तक बाकी 14 लोगों को नौकरी नहीं मिलती, तब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने देंगे. ” ग्रामीण मोनीमाला मंडल ने कहा कि कारखाना प्रबंधन पिछले दो वर्षों से नौकरी देने का झांसा दे रहा है. उन्होंने कहा, “अक्टूबर में लिखित सहमति होने के बाद भी हमें नौकरी नहीं मिली. इसलिए हमने मरम्मत कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्याम सेल कारखाना प्रबंधन नौकरी देने के नाम पर सिर्फ टालमटोल कर रहा है.उन्होंने कहा कि जब तक कारखाना प्रबंधन अपना वादा पूरा नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version