बांकुड़ा. सड़क और पेयजल की मांग को लेकर तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के बोरदा के ग्रामीण उपचुनाव का बहिष्कार करने जा रहे हैं. उनका आरोप है कि गांव की सड़क पांच साल पहले बनी थी और सड़क का एक छोटा हिस्सा ही कंक्रीट से बना है. गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क की हालत थोड़ी सी बारिश होने पर खराब हो जाती है. गांव में पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. गांव का आइसीडीएस केंद्र अव्यवस्था का शिकार है. ग्रामीणों के मुताबिक बार-बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. इसे लेकर ग्रामीण इतने गुस्से में हैं कि पिछले गुरुवार को जब स्थानीय बीएलओ ग्रामीणों को मतदाता पर्ची देने गये तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और बीएलओ को बिना पर्ची लिये ही लौटा दिया गया. बांकुरा के तालडांगरा ब्लॉक के हरमसरा ग्राम पंचायत के बोरदा गांव के निवासियों के अनुसार, गांव तक जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क की हालत लंबे समय से खराब है.
हालांकि गांव के अंदर सड़क का एक छोटा सा हिस्सा ही पक्का है, खराब सड़क वाले इस गांव में कोई गाड़ी यहां तक कि एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी भी नहीं जाना चाहती. गांव के लोग गांव से दो किलोमीटर दूर कुलडीहा गांव के बूथ पर वोट देने जाते है. आगामी 13 नवंबर को तालडांगरा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है