तालडांगरा विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान
तालडांगरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखी गयीं. विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में वोटरों की लाइन देखी गयी. उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है. मतदाताओं की संख्या दो लाख 41हजार 497 है.
बांकुड़ा.
तालडांगरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखी गयीं. विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में वोटरों की लाइन देखी गयी. उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है. मतदाताओं की संख्या दो लाख 41हजार 497 है. तृणमूल व माकपा उम्मीदवारों ने अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया. विधानसभा क्षेत्र के शीमलापाल अंतर्गत 224 नंबर बूथ, शालबनी प्राथमिक विद्यालय में जाकर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी फाल्गुनी सिंह बाबू ने मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सुबह से ही उत्सव के मिजाज में लोग मतदान केंद्रों में जाकर अपना अमूल्य मत दे रहे हैं. एक दो जगह इवीएम व तकनीकी गड़बड़ी की वजह से समस्या हुई थी. जो बाद मे चुनाव आयोग के अधिकारियों के ठीक कर दी गयी. इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. कहीं कोई बूथ दखल या बूथ जाम की खबर नहीं है. वहीं माकपा उम्मीदवार देवकांती मोहंती ने भी अपने केंद्र में मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी अनन्या राय चक्रवर्ती को विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर जायजा लेते देखा गया.वहीं एक तरफ मतदान केंद्र के एक सौ मीटर के भीतर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के फोटो वाली पर्ची का वितरण करते हुए एक तृणमूल कार्यकर्ता को देखा गया. मीडिया के सामने पड़ते ही व सवाल जवाब करते ही तृणमूल कार्यकर्ता चंपत हो गया. पांचमुड़ा शहर स्थित 121 नंबर बूथ, पांचमुड़ा बोर्ड प्राथमिक विद्यालय केंद्र के निकट सौ मीटर के भीतर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा टोटो के माध्यम से उम्मीदवार की फोटो लगी पर्ची वितरण करते देखा गया. घटना को लेकर बांकुड़ा सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील रूद्र मंडल का कहना था कि तालडांगरा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल की हार निश्चित है. अनैतिक रूप में निर्वाचन विधि को तोड़ा जा रहा है. पांचमुड़ा के 121 नंबर बूथ पर उम्मीदवार की फोटो लगी पर्ची का वितरण 100 मीटर के दायरे में किया गया. लोग आरजी कर अस्पताल मामले को ध्यान में रखते हुए मतदान के माध्यम से जवाब दे रहे हैं. विभिन्न जगहों पर तृणमूल ने चुनाव के नियमों को तोड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है