‘छठपूजा बाद होशियार रहना मोहम्मद सलीम अख्तर’

चेतावनी. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 63 के पार्षद व तृणमूल नेता को मिला चेतावनी भरा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:57 PM

आसनसोल/कुल्टी.

आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के 63 नंबर वार्ड के पार्षद मोहम्मद सलीम अख्तर अंसारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से चेतावनी भरा पत्र मिला है. उसके बाद पार्षद की शिकायत पर कुल्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. बाद में पार्षद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को डाकिया स्पीड पोस्ट का एक पत्र लेकर आया. पत्र खोलते ही छोटी चिट पर लिखा था – ””छठ पूजा बाद सावधान रहो मोहम्मद सलीम अख्तर””. इस मैसेज के नीचे लाल रंग का दाग दिया हुआ है. यह चिट्ठी किसने व क्यों भेजी, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पार्षद पर कोई थ्रेट या धमकी नहीं है. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी है और उनकी चौकसी की जा रही है. पत्र कहां से किसने भेजा है, इसकी जांच चल रही है. जिसने भी पत्र भेजा है, पुलिस उसे जल्द पकड़ लेगी. उसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि यह पत्र क्यों भेजा गया है? इस बाबत पार्षद मोहम्मद सलीम अख्तर ने कहा कि वे अपने इलाके में जनता के हित के लिए कार्य करते हैं और करते रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस के वे एक सिपाही हैं. इस तरह की गीदड़-भभकी से वह नहीं डरते हैं. उनका जो काम है, वो करते रहेंगे. जिसको जो करना होगा करे. जहां बोलेगा वहां चला जाऊंगा, डरनेवाले नहीं है. जिला में पार्टी के सभी सीनियर लीडर्स को भी इसकी जानकारी दी गयी है. मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार शाम को श्री अख्तर नगर निगम कार्यालय में आकर इस विषय की जानकारी दी है. पार्टी की ओर से पुलिस को जांच करके आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसतरह किसी को धमकी देने की संस्कृति यहां नहीं थी. जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, एसप्रकर की संस्कृति देखने को मिल रही है. इसतरह की हरकत से राजनीति को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. किसी के उसकावे पर ही यह हरकत हुई है. शांति के परिवेश को नष्ट करने का प्रयास है. उम्मीद है पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version