भारी बारिश से स्टेशन के द्वार तक जमा पानी, भारी परेशानी

डीआरएम ने दिया समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:18 AM

आसनसोल. शुक्रवार सुबह से मूसलाधार बारिश होने के कारण आसनसोल रेलवे स्टेशन के करीब जलजमाव हो जाने से कई रेल यात्री रेलवे ब्रिज के पास फंसे गये. यात्री आसनसोल स्टेशन से बाजार की ओर नहीं जा पा रहे थे. न ही बाजार से आसनसोल स्टेशन तक आने का कोई तरीका था. पानी की धार और गहराई काफी होने के कारण सभी यात्री अपने-अपने जगह पर करीब एक घंटे तक फंसे रहे. जलजमाव के कारण करीब आधे तक यातायात बाधित हो गये. कई यात्री ऐसे भी थे जिन्हें ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन उनकी ट्रेन छूट गयी. कइयों ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकड़ी. आसनसोल से बरानपुर जाने वाली मिनी बस भी यात्रियों को लेकर पार करने की कोशिश में फंस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां से पानी की निकासी होती थी वहां रेलवे प्रशासन ने एक छोटा गार्डेन बना दिया है. जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है और थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव हो जाता है. किसी आपातकालीन स्थिति में कोई मरीज को जाना हो तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. इसपर रेलवे को ठोस कदम उठाना चाहिए.आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने बताया कि आखिर में पानी की जमाव कहां से हो रहा है और कैसे हो रहा है इसकी जांच का निर्देश दिया गया है. अगर ऐसी समस्या है तो वह जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version