10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से पानागढ़ कम्युनिटी सेंटर से लगी सड़क डूबी

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ न्यू स्टेशन रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर जानेवाली सड़क हल्की बारिश के बाद डूब जाती है. बीते 24 घंटे से ज्यादा समय से बारिश के होने से यह सड़क तालाब में बदल गयी है.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ न्यू स्टेशन रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर जानेवाली सड़क हल्की बारिश के बाद डूब जाती है. बीते 24 घंटे से ज्यादा समय से बारिश के होने से यह सड़क तालाब में बदल गयी है. इसके कारण उक्त सड़क मार्ग से होकर पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल, पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय , पानागढ़ बाजार हिंदी गर्ल्स स्कूल, आंगनबाड़ी के साथ ही ज्ञान निकेतन स्कूल समेत अन्य विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं व सैकड़ों शिक्षकों को भारी दिक्कत हो रही है. इसके अलावा पानागढ़ रेलवे स्टेशन से आनेवाले यात्रियों को भी दुश्वारी हो रही है. बरसात होते ही यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है.

इस बार भी ऐसा ही हुआ है. कम्युनिटी सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम के दौरान भी आनेवालों को भारी दिक्कत हो रही है. ऐसे में इस सड़क को ठीक करने को लेकर कई बार स्थानीय पंचायत व प्रशासन से आग्रह किया गया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. बरसात में निकासी व्यवस्था फेल होने के कारण नाली का पानी सड़क पर लग जाता है.

इसके कारण लोगों में स्थानीय पंचायत व प्रशासन को लेकर रोष है. इस महत्वपूर्ण सड़क की दुर्दशा बरसात में बड़ी समस्या बन कर सामने आ जाती है. स्थानीय निवासियों लोकेश तिवारी, बबलू शर्मा ,नरोत्तम सिंह आदि ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय पंचायत व प्रशासन को जानकारी दी गयी है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. इस समस्या के कारण उक्त मार्ग से होकर लोगों और स्कूल के छात्र छात्राओं को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व पंचायत इस दिशा में जल्द उपयुक्त कदम उठा कर मसले का हल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें