दो दिनों की बारिश में एक बार फिर जलजमाव की स्थिति

प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:37 AM
an image

आसनसोल. पिछले दो दिनों की बारिश की वजह से एक बार फिर आसनसोल के रेलपार में कई इलाके जलमग्न हो गये. मुसद्दी मोहल्ला, रामकृष्ण डंगाल, हाजी नगर, नया मोहल्ला आदि इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि पिछले दो दिनों की बारिश की वजह से रेलपार के कई इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों में भी स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के 23, 24, 25 और 28 नंबर वार्डों में यह समस्या बहुत ज्यादा देखी जाती है. उन्होंने बताया कि गारुई नदी की साफ सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रशासन के अकेले से यह नहीं होगा. इसमें जहां-जहां से यह नदी गुजरी है वहां के स्थानीय लोगों के भी सहयोग की आवश्यकता है. खासकर नदी के किनारे जो घर बने हुए हैं उनके लोगों को तो ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है. नदी की सफाई से उसकी गहराई बढ़ेगी और जलजमाव पर नियंत्रण हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ संपर्क किया गया है. अगर स्थिति और खराब होती है तो तुरंत मदद पहुंचायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version