408 में से 87 गांव बने हर घर जल गांव, शत प्रतिशत घरों में पहुंचा पानी
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर कार्य पूरा करने में पश्चिम बर्दवान जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर नदिया और तीसरे स्थान पर पूर्व बर्दवान जिला है. पीएचइडी द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर पश्चिम बर्दवान जिले में कुल 408 गांवों में से 87 गांव हर घर जल गांव बन गये हैं.
आसनसोल.
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर कार्य पूरा करने में पश्चिम बर्दवान जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर नदिया और तीसरे स्थान पर पूर्व बर्दवान जिला है. पीएचइडी द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर पश्चिम बर्दवान जिले में कुल 408 गांवों में से 87 गांव हर घर जल गांव बन गये हैं. जहां शत प्रतिशत घरों में नल के जरिये पानी पहुंच रहा है. यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हर घर जल परियोजना का कार्य 2024 में पूरा करना था, लेकिन मैथन जलाशय में 16.5 एमजीडी की एक जल परियोजना का कार्य तकनीकी कारणों से निर्धारित समय पर पूरा नहीं होने से इस परियोजना का कार्य भी प्रभावित हुआ है क्योंकि इस नयी जल परियोजना से हर घर जल परियोजना के हजारों घरों में पानी की सप्लाई होनी है. गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिले में जल संकट एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में दिन-प्रतिदिन सामने आ रहा है. ऐसे में हर घर जल परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट को समाप्त करने की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना की सफलता से जल संकट काफी हद तक दूर हो जायेगा. हर घर जल परियोजना के कार्य को पूरा करने की दिशा के पश्चिम बर्दवान जिले ने काफी बेहतर कार्य किया है और कार्य पूरा करने के मामले में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है.87.40 फीसदी के साथ नदिया प्रथम तो 32.45 फीसदी कार्य पूरा करके पुरुलिया अंतिम पर
नदिया जिला अपने निर्धारित लक्ष्य 11,88,925 घरों में से 87.40 फीसदी की दर से 10,39,087 घरों में नल के जरिये जलापूर्ति करके हर घर जल परियोजना का कार्य पूरा करने में राज्य में प्रथम स्थान पर है. पश्चिम बर्दवान जिला अपने निर्धारित लक्ष्य 2,55,244 में से 70.74 फीसदी की दर से 1,79,523 घरों में जलापूर्ति करके दूसरे स्थान पर, पूर्व बर्दवान जिला अपने निर्धारित लक्ष्य 11,21,811 में से 69.40 फीसदी की दर से 7,79,517 घरों में नल के जरिये जल पहुंचाकर तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान से अंतिम स्थान तक क्रमशः उत्तर 24 परगना, हुगली, कूचबिहार, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, हावड़ा, अलीपुरदुआर, दक्षिण दिनाजपुर, दक्षिण 24 परगना, कालिम्पोंग, पूर्व मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, मालदह और पुरुलिया हैं.
पश्चिम बर्दवान जिले में कांकसा प्रथम, तो जामुड़िया अंतिम स्थान पर
पश्चिम बर्दवान जिले के अन्तर्गत आठ प्रखंडों में से हर घर जल परियोजना का कार्य पूरा करने में कांकसा 95.84 के साथ प्रथम स्थान पर है. यहां 50,219 घरों में से 48,129 में नल के जरिये पानी भेजा जा रहा है. 89.89 फीसदी कार्य पूरा करके बाराबनी प्रखंड दूसरे स्थान पर, 78.47 फीसदी कार्य पूरा करके रानीगंज तीसरे पर, 75.34 फीसदी कार्य पूरा करके फरीदपुर दुर्गापुर चौथे स्थान पर, 67.48 फीसदी कार्य पूरा करके सालानपुर पांचवे स्थान पर, 54.82 फीसदी कार्य पूरा करके अंडाल छठे पर, 48.37 फीसदी कार्य पूरा करके पांडवेश्वर सातवें और 41.87 फीसदी कार्य पूरा करके जामुड़िया प्रखंड अंतिम पायदान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है