अंडाल. इसीएल के काजोड़ा एरिया के परासकोल कोलियरी के पास बनी पुरानी पानी टंकी अचानक टूट कर गिरने से आसपास के घरों में पानी सप्लाई ठप हो गया. घटना के संबंध में स्थानीय निवासी संजय नोनिया ने कहा कि रात करीब दो बजे के करीब जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस जा रहे थे तभी अचानक उन्होंने देखा कि पहले पानी टंकी का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया. उसके बाद एक तरफ की टंकी की पूरी दीवार ही ढह गयी. जिसके कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नही हुआ. यह टंकी इसीएल काजोड़ा के परासकोल 6 नंबर चानक के अंतगर्त आती है. उन्होंने कहा कि इसीएल प्रबंधन द्वारा टंकी का रखरखाव नहीं किये जाने से यह हादसा हुआ. टंकी के गिरने से श्रमिक आवासों में पानी सप्लाई ठप हो गयी. प्रबंधन पानी सप्लाई के लिए अलग उपाय कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है