आइएसपी की वाटर सप्लाई कुछ घंटे के लिए हुई बाधित, हलकान हुए लोग

सेल आइएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से बर्नपुर टाउनशिप, प्लांट तथा अस्पताल में वाटर सप्लाई नहीं होने के कारण सुबह से बर्नपुर टाउनशिप में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:44 PM

बर्नपुर.

सेल आइएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से बर्नपुर टाउनशिप, प्लांट तथा अस्पताल में वाटर सप्लाई नहीं होने के कारण सुबह से बर्नपुर टाउनशिप में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि रीवर साइड स्थित पंप हाउस से नगर सेवा विभाग की फिल्टरेशन यूनिट तक पानी की सप्लाई नदी का जलस्तर कम होने के कारण बाधित हो गयी थी. जिसके कारण टाउनशिप तथा प्लांट में जलापूर्ति प्रभावित हुई थी. सुबह छह बजे से दोपहर 12.30 तक जलापूर्ति सेवा बाधित थी. दोपहर एक बजे से जलापूर्ति को पुन: चालू किया गया. उसके बाद टाउनशिप तथा प्लांट में लोगों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि डीवीसी की ओर से नियमित रूप से सुबह और शाम को मैथन डैम से पानी छोड़ा जाता है. मंगलवार को किसी कारणवश पानी नहीं छोडे जाने के कारण बुधवार को नगर सेवा विभाग का वाटर सप्लाई सिस्टम प्रभावित हुया. रीवर साइड पंप हाउस के पंपिंग स्टेशन के पास जलस्तर कम होने के कारण जलापूर्ति परिसेवा बाधित हुई थी.

आइएसपी के जन संपर्क अधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि पंप हाउस के पास जलस्तर कम होने के कारण वाटर सप्लाई सिस्टम कार्य नहीं कर रहा था. नगर सेवा विभाग की अेार से त्वरित कार्रवाई करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी और वाटर सप्लाई को चालू किया गया. फिल्टरेशन के बाद जलापूर्ति को पुन: चालू कर दिया गया. इस प्रक्रिया में चार-पांच घंटे का समय लग गया था. फिलहाल वाटर सप्लाई शुरू हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version