West Bengal: काली पूजा में अनुब्रत मंडल सजा पायेंगे सोने के आभूषणों से भरी थाल? CBI की रहेगी नजर
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दबंग तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार कर आसनसोल जेल में रखा गया है.अनुब्रत मंडल के काली पूजा में मां काली की प्रतिमा पर 570 भरी सोने के आभूषण से सजावट हुआ करती थी. इस बार क्या होगा इस विषय को लेकर चर्चा जारी है.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दबंग तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal ) को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार कर आसनसोल जेल में रखा गया है. लाख कोशिश के बावजूद उन्हें दुर्गापूजा में जेल से राहत नहीं मिली. अब अनुब्रत मंडल की कुल देवी यानी मां काली की पूजा को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है. आगामी 24 अक्टूबर को ही काली पूजा का आयोजन होगा. लेकिन संभावना कम ही नजर आ रहा है की काली पूजा में भी अनुब्रत मंडल जेल से रिहा हो पाए ? क्योंकि सीबीआई (CBI) अनुब्रत को पुनः 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करेंगी . ऐसे में क्या अनुब्रत मंडल के काली पूजा में मां काली की प्रतिमा पर 570 भरी सोने के आभूषण से सजावट होगी या नहीं इस विषय को लेकर भी बोलपुर में जोरों से चर्चा जारी है.
Also Read: पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन सोनाझूड़ी हाट में लगा पहला मूविंग टॉयलेट, 22 लाख खर्च कर बस में किया असेंबल
570 भरी सोने के आभूषण से सजती है मां काली
अनुब्रत मंडल की कुल देवी यानी काली पूजा वर्ष 1988 में शुरू हुई थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुरू में इस काली पूजा में कोई भव्यता नहीं थी. हालांकि सरकार बदलने के साथ ही काली पूजा का उत्साह और भव्यता भी बढ़ गया. इसके अलावा, अनुब्रत मंडल के बोलपुर पार्टी कार्यालय से ही मां काली की प्रतिमा में सोने के आभूषणों में तेजी से वृद्धि होने लगी.2018 में काली प्रतिमा पर सोने के चढ़ाए जाने वाले आभूषणों का वजन 180 भरी था. वर्ष 2019 में इस सोने के आभूषण की मात्रा बढ़कर 260 भरी हो गई. वहीं वर्ष 2020 में काली पूजा में प्रतिमा पर सोने के गहनों की मात्रा करीब 360 भरी हो गई. अगले साल यानी 2021 की काली पूजा में प्रतिमा पर सजने वाली सोने के आभूषणों की मात्रा बढ़कर 570 भरी हो गई थी. समय बीतने के साथ-साथ इस काली पूजा का वैभव भी बढ़ता गया. हालांकि इस साल काली पूजा कैसी होगी इसे लेकर संशय बना हुआ है.
बोलपुर के टीएमसी कार्यालय में आयोजित होती है मां काली की पूजा
बीरभूम तृणमूल की काली पूजा बोलपुर पार्टी कार्यालय में होती थी और मुख्य आयोजक अनुब्रत मंडल होते थे.हालांकि अनुब्रत मंडल के करीबी लोग काली पूजा को लेकर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.अगर पूजा होती भी है तो इस साल यह सवाल भी उठा है कि अनुब्रत मंडल के पार्टी कार्यालय की इस काली प्रतिमा के गहनों की मात्रा कितनी होगी? क्योंकि अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद काली प्रतिमा के जेवर भी सीबीआई के निशाने पर हैं.पिछले साल तक जिन गहनों का हिसाब लगाया जा चुका है, उनका मौजूदा बाजार मूल्य 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सीबीआई अधिकारियों ने ज्वैलरी डीलर से भी पूछ-ताछ की है कि प्रतिमा पर इतने गहने कहां से आए है ?
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी