West Bengal : लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चों की आंखों से क्यों छलक उठे आंसू ?

West Bengal : आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर की पहल और पूर्व छात्रों के प्रयास से विद्यालय में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर कक्षा दो से 10 तक के 13 छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया गया. आर्थिक तंगी के कारण ये छात्र मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. इससे इन्हें काफी परेशानी हो रही थी. आखिरकार विद्यालय प्रबंधन की पहल रंग लायी और मोबाइल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. कुछ छात्रों की आंखों से आंसू छलक उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 2:33 PM

West Bengal : आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर की पहल और पूर्व छात्रों के प्रयास से विद्यालय में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर कक्षा दो से 10 तक के 13 छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया गया. आर्थिक तंगी के कारण ये छात्र मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. इससे इन्हें काफी परेशानी हो रही थी. आखिरकार विद्यालय प्रबंधन की पहल रंग लायी और मोबाइल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. कुछ छात्रों की आंखों से आंसू छलक उठे.

स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केवि चित्तरंजन एलुमिनी एसोसिएशन के अविनाश सिंह, अमृत वृद्धि व उनके व्यवसायी मित्रों ने प्राचार्य व अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को मोबाइल दिया गया. फोन मिलने से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. कुछ छात्रों की आंखों से आंसू छलक उठे.

प्राचार्य श्री टेलर ने बताया कि कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. कुछ छात्र इसमें भागीदारी नहीं कर पा रहे थे. इन छात्रों की सूची तैयार कर शिक्षकों ने सभी के अविभावकों से संपर्क किया. जिसमें पता चला कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण यह छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डिवाइस खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

इनमें से कुछ छात्रों के माता-पिता नहीं हैं. कुछ के पिता नहीं हैं. कोरोना काल में कुछ लोग आर्थिक रूप से काफी बुरी हालत में हैं. आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्रों की सूची बनायी गयी. इन छात्रों के सहयोग के लिए विद्यालय के सोशल साइट पर एक अपील की गयी. विदेश में (टोरंटो) रहने वाले व वर्ष 1999 में विद्यालय से निकले छात्र शरद सिन्हा ने संपर्क किया और एलुमिनी एसोसिएशन के सदस्यों को एकजुट कर छात्रों को सहयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया.

चार संस्थाओं मेसर्स प्रेम कुमार, बिजनेस कांट्रैक्टर मिनी सॉफ्ट सॉल्यूशन, अनुभव एंड कम्पनी और शोभा केबल्स के मालिक भी सहयोग के लिए आगे आये और सभी के सहयोग से 13 मोबाइल फोन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रदान किया गया. पूर्व छात्रों ने आगे भी इस प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया. प्राचार्य श्री टेलर ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के नियमानुसार हर वर्ग के छात्रों का दाखिला केवि चित्तरंजन में होता है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का इस प्रकार सहयोग करना विद्यालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version