बीरभूम नरसंहार का मुख्य आरोपी लालन झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार, कोर्ट ने 6 दिन सीबीआई की हिरासत में भेजा

West Bengal News|Birbhum Massacre News|रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़शाल ग्राम पंचायत के तहत बागटुई ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा उप-प्रधान भादू शेख की बम मारकर की गयी हत्या के बाद भादू शेख के समर्थकों ने गांव में 10 घरों को पेट्रोल डालकर जला दिया था

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 1:17 PM

Birbhum Massacre News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बागटुई गांव में हुए नरसंहार (Bagtui Massacre) के मुख्य आरोपी लालन शेख (Lalan Sheikh Arrested) को आखिरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. लालन शेख को पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिला (Pakur District) से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार देर रात सीबीआई (CBI) के हत्थे चढ़े लालन शेख को रविवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. उसे 6 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है.

भादू शेख की हत्या के बाद 9 लोगों को जिंदा जलाया गया

रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़शाल ग्राम पंचायत के तहत बागटुई ग्राम (Bagtui Village) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता तथा उप-प्रधान भादू शेख की बम मारकर की गयी हत्या (Bhadu Sheikh Murder Case) के बाद भादू शेख के समर्थकों ने गांव में 10 घरों को पेट्रोल डालकर जला दिया था. इस आगजनी में 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था. भादू शेख के खास लालन शेख ने ही लोगों को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया था.

Also Read: West Bengal News: बागटुई नरसंहार भादू शेख की हत्या का ‘नतीजा’, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट
9 महीने बाद सीबीआई के हत्थे चढ़ा लालन शेख

इस हृदयविदारक घटना के 9 महीने बाद आखिरकार सीबीआई को इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालन शेख को सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल और कई आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है.

पाकुड़ से सीबीआई ने लालन शेख को धर दबोचा

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर बागटुई नरसंहार की जांच शुरू करने वाली सीबीआई को लालन शेख की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि शनिवार (3 दिसंबर 2022) की देर रात लालन शेख की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और बड़े खुलासे की उम्मीद है.

Also Read: बीरभूम हिंसा : बागतुई नरसंहार में एक और महिला की अस्पताल में हो गई मौत, अब तक कुल 10 की चली गई जान
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी जांच की जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च 2022 की रात को बागटुई ग्राम में भादू शेख की नृशंस हत्या के बाद 10 लोगों को घर में बंद करके जिंदा जला दिया गया था. इस नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस नरसंहार की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी, बीरभूम

Next Article

Exit mobile version