Loading election data...

सुकन्या मंडल की कंपनी को सीबीआई का नोटिस, सोमवार तक आय-व्यय का मांगा ब्योरा अनुब्रत के भतीजे को किया तलब

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल की कंपनी को सीबीआई ने भेजा नोटिस .सोमवार तक आय-व्यय का ब्यौरा मांगा है.अनुब्रत मंडल के भतीजे राजा घोष को भी सीबीआई ने नोटिस भेजा है उनसे भी पूछ-ताछ की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 5:50 PM
an image

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल की कंपनी को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. जिसके अनुसार सुकन्या की निजी कंपनी से जुड़े पूरे दास्तावेज के साथ सीबीआई ने आय-व्यय का ब्यौरा भी मांगा है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार पेशे से प्राथमिक शिक्षिका सुकन्या मंडल कई व्यवसायों के साथ जुड़ी हुई है. ऐसे में सीबीआई ने सोमवार तक सुकन्या के निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेजों की पूरी जानकारी मांगी है. जिसके तहत सीबीआई आगे की कार्रवाई करेगी.

Also Read: गिरफ्तारी के 57 दिन बाद,सीबीआई ने अनुब्रत के खिलाफ पशु तस्करी मामले में 35 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल
सीबीआई ने सुकन्या और विद्युत वरण को गवाह के तौर पर किया तलब

सूत्रों के मुताबिक एएनएम एग्रोकेम फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को धारा 160 के तहत सीबीआई की ओर से नोटिस भेजा गया है.कंपनी के संयुक्त निदेशक सुकन्या मंडल और विद्युत वरण को गवाह के तौर पर तलब किया गया है. जांचकर्ताओं ने दावा किया कि एग्रोकेम फूड प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कई संपत्तियां खरीदी गईं. इस संगठन का नाम अनुब्रत मंडल के नाम से जारी चार्जशीट में भी है.आरोप है कि इस संस्था के नाम पर धमकी और दबाव में संपत्ति और जमीन नाम मात्र की कीमतों पर खरीदी गई थी.

Also Read: West Bengal: जितेंद्र तिवारी के खिलाफ जांच नहीं कर सकती है सीआईडी, हाईकोर्ट का निर्देश
अनुब्रत मंडल के भतीजे को भी किया तलब

तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के भतीजे राजा घोष को भी सीबीआई ने नोटिस भेजा था.वहीं बुधवार की सुबह सीबीआई अधिकारी राजा के घर गए और उन्हें नोटिस दिया है.गौरतलब है कि राजा कभी बीरभूम जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष हुआ करते थे. बोलपुर में एक चावल मिल भी है जिसका नाम राजा और उनकी पत्नी परमिता के नाम पर रखा गया है. ऐसे में सीबीआई इन सारे पहलूओं पर जांच करेगी. उधर अनुब्रत के करीबी कारोबारी माने जाने वाले संजीव मजूमदार को बुधवार को सीबीआई ने तलब किया उनसे भी पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने संजीव के दो राइस मिलों ‘शांतिमय राइस मिल’ और ‘सांगरा राइस मिल’ का ब्यौरा उनके अपने बैंक खाते के साथ मांगा है.

Also Read: West Bengal : ईडी आसनसोल जेल जाकर सहगल हुसैन से कर सकती है पूछताछ

Exit mobile version