13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालन शेख की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी ने सीबीआई को जारी किया नोटिस

सीआईडी ने सीबीआई (Central Bureau of Investigation) से पूछा है कि जिस दिन लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत हुई, उस दिन कौन-कौन अधिकारी और सुरक्षा गार्ड वहां मौजूद थे. सीआईडी ने पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई से मांगा है.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) को हिला देने वाले बागटुई नरसंहार केस (Bagtui Massacre Case) के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई मौत (Lalan Sheikh Death Case) के बाद सीआईडी ने केंद्रीय जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है. सीआईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को इस नोटिस में सवालों की एक फेहरिस्त भेजी है, जिसका जवाब जांच एजेंसी से मांगा गया है.

सीआईडी ने सीबीआई से मांगा सीसीटीवी फुटेज

सूत्रों ने बताया है कि सीआईडी ने सीबीआई (Central Bureau of Investigation) से पूछा है कि जिस दिन लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत हुई, उस दिन कौन-कौन अधिकारी और सुरक्षा गार्ड वहां मौजूद थे. सीआईडी ने पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई से मांगा है. इसके अलावा कुछ और तथ्यों की मांग पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) की ओर से की गयी है. हालांकि, सीबीआई ने शायद इसका कोई जवाब नहीं दिया है.

Also Read: सीआईडी टीम मृतक लालन शेख के ससुराल बागतुई ग्राम पूछताछ के लिए पहुंची,अनुब्रत फिलहाल नहीं जा रहे है दिल्ली
सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

मृतक लालन शेख की पत्नी रेशमा बीवी ने सीबीआई के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करवाया है. रविवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना में रेशमा बीवी ने केस दर्ज करवाते हुए सीबीआई पर चोरी का आरोप लगाया है. रेशमा बीवी ने कहा है कि सीबीआई ने उनके जिस घर को सील किया था, उस घर से कई बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी हो गयी है.

रामपुर कोर्ट के आदेश से खुला था लालन शेख का घर

रेशमा बीवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि घर को सीबीआई ने सील किया था. उसके अंदर के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच एजेंसी की थी. बताया जाता है की लालन शेख की मौत के बाद रामपुरहाट कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि लालन शेख का घर खोला जाये. रेशमा बीवी का कहना है कि घर खुला, तो उसने देखा कि घर से कई बहुमूल्य सामान गायब हैं.

Also Read: West Bengal News: लालन शेख मौत मामले की जांच करने बागतुई पहुंची CID टीम, पत्नी रेशमा बीबी से ली जानकारी
रामपुरहाट पुलिस ने शुरू की रेशमा बीबी की शिकायत की जांच

यही वजह है कि सीबीआई के खिलाफ रेशमा बीवी ने रामपुरहाट थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि उसके घर से कई बहुमूल्य सामान की चोरी हुई है. इस आरोप के बाद से रामपुरहाट थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसी सिलसिले में सीबीआई को नोटिस भी जारी किया गया है. बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने बागटुई नरसंहार की जांच शुरू की थी.

बीरभूम से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें